मिली जानकारी के अनुसार, गांव के पवन बैरागी जो कि, भगवन हनुमान के भक्त होकर उनमे अपनी अपार श्रद्धा रखने के साथ ही उनका पूजन पाठ रोजाना करते हुए श्री हनुमान भगवान का सालो चोला भी चढ़ाते आ रहे हैं। गुरुवार को उन्हीं के घर की बाहरी दीवार पर ये चमत्कारीय घटनाक्रम घटी है। बताया जा रहा है कि, सुबह 11 बजे के बाद अचानक ही घर की दीवार पर हनुमान जी की आकृति बनने लगी जो देखते ही देखते हनुमान जी कि प्रतिमा हाथ में संजीवनी पर्वत लिए साफ दिखाई पड़ने लगे।
यह भी पढ़ें- बारिश ने बिगाड़े सब्जियों के दाम, कीमत 40 से 200 रुपये प्रति किलो पहुंची, जानिए आज के रेट
हर किसी में मन यही सवाल ? आकिर प्रतिमा बनी कैसे
बस फिर क्या था जैसे ही इस बात की सूचना घरवालों को लगी और बात गांव में फैली तो यहां तांता सा लग गया। हर किसी को यहीं आश्चर्य है कि, आखिर ये प्रतिमा बनी तो बनी कैसे ? जबकि पवन के परिजन के साथ साथ खुद पवन का मानना है कि, ये भगवन हनुमान का ही कोई चमत्कार है। उनका मानना है कि, उनकी श्रद्धा – भक्ति के चलते ही हनुमान जी इस रूप में दर्शन देने पधारे हैं।
अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो