देखें वीडियो-
नागिन की तरह रेंगता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा
नीमच शहर में जब कलेक्ट्रेट के पास एक शख्स को लोगों ने गले में सैकड़ों पन्नों की माला पहनकर रोड पर नागिन की तरह रेंगता देखा तो वो हैरान रह गए। मोबाइल निकालकर उसके वीडियो बनाने लगे। जिस शख्स का लोग वीडियो बना रहे थे उसका नाम मुकेश प्रजापति है। मुकेश नीमच जिले की सिंगोली तहसील के कांकरिया तलाई पंचायत का रहने वाला है। जो गांव की पंचायत में हुए करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार और दोषियों पर शिकायत की कार्रवाई की मांग को लेकर 5 साल से न्याय की लड़ाई लड़ रहा है। यह भी पढ़ें
एमपी में गर्लफ्रेंड के घर में प्रेमी की हत्या, बीवी-बच्चों को घर पर सोता छोड़ गया था
सिर पर चप्पल रखकर मांगा न्याय
अर्ध नग्न होकर सैकड़ों ज्ञापनों की माला पहन सड़क से कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वरा तक लोट लगाते हुए पहुंचे मुकेश प्रजापति ने कलेक्ट्रेट में अपने पैरों की चप्पल उतारकर सिर पर रखी और एक बार फिर शिकायती आवेदन कलेक्टर के नाम देते हुए न्याय की मांग की। अपनी शिकायत में मुकेश ने ग्राम कांकरिया तलाई की पूर्व सरपंच पुष्पा बाई मेघवाल,उसके पति गोविंद मेघवाल द्वरा किये गए अतिक्रमण को हटाने और सरपंच,सचिव व सीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। यह भी पढ़ें