केजरीवाल ने ऑटो वालों को दी पांच गारंटी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी जनता को अपनी ओर लुभाने के लिए रोज नए वादे कर रही है। इसी बीच आज केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए पांच गारंटी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा। बेटी की शादी में 1 लाख की सहयता की जाएगी। वर्दी केलिए साल में दो बार 2500 रुपये देंगे। बच्चों को कॉम्पिटिशन परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी और पूछो एप फिर से चालू होगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।
दिल्ली में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। दिल्ली चुनाव के लिए आप ने तैयारी भी शुरू कर दी है। आप की दूसरी सूची में कई विधायकों का टिकट कटा है। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा पार्टी की दूसरी सूची में 17 नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया है। AAP की दूसरी सूची में एक भी विधायक ऐसा नहं है, जिसे वर्तमान सीट पर प्रत्याशी बनाया गया हो। आप ने दो वर्तमान विधायक की सीट पर उनके बेटों को प्रत्याशी बनाया है। इसमें चांदनी चौक से वर्तमान विधायक प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी और कृष्णा नगर से विधायक एसके बग्गा की जगह उनके पुत्र विकास बग्गा को टिकट दिया है।