राष्ट्रीय

दिल्ली में AAP सरकार कर रही रोज नये वादे, पंजाब में आप सरकार के वादाखिलाफी को लेकर हो रहे प्रदर्शन

Punjab Youth Congress Protest: चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आप सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर गए।

चंडीगढ़ पंजाबDec 10, 2024 / 06:29 pm

Ashib Khan

punjab youth congress protest

Youth Congress Protest: दिल्ली विधानसभा चुनाव की आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी। पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी। वहीं आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) से पहले ऑटो वालों को 5 गारंटी दी है। दूसरी तरफ चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ता आप सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर गए। इस प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु ने किया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ड्रग्स, बेरोजागारी जैसे मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे, लेकिन चंडीगढ़ में सीएम आवास का घेराव (Youth Congress Protest) करने के लिए निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

केजरीवाल ने ऑटो वालों को दी पांच गारंटी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी जनता को अपनी ओर लुभाने के लिए रोज नए वादे कर रही है। इसी बीच आज केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए पांच गारंटी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हर चालक का 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस होगा। बेटी की शादी में 1 लाख की सहयता की जाएगी। वर्दी केलिए साल में दो बार 2500 रुपये देंगे। बच्चों को कॉम्पिटिशन परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी और पूछो एप फिर से चालू होगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि हम उनके साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे। 

दिल्ली में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। दिल्ली चुनाव के लिए आप ने तैयारी भी शुरू कर दी है। आप की दूसरी सूची में कई विधायकों का टिकट कटा है। वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा पार्टी की दूसरी सूची में 17 नए चेहरों को प्रत्याशी बनाया है। AAP की दूसरी सूची में एक भी विधायक ऐसा नहं है, जिसे वर्तमान सीट पर प्रत्याशी बनाया गया हो। आप ने दो वर्तमान विधायक की सीट पर उनके बेटों को प्रत्याशी बनाया है। इसमें चांदनी चौक से वर्तमान विधायक प्रह्लाद साहनी के बेटे पूरनदीप साहनी और कृष्णा नगर से विधायक एसके बग्गा की जगह उनके पुत्र विकास बग्गा को टिकट दिया है। 
यह भी पढ़ें

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों को दी 5 गारंटी, बच्चों की पढ़ाई और इंश्योरेंस को लेकर किया यह ऐलान

Hindi News / National News / दिल्ली में AAP सरकार कर रही रोज नये वादे, पंजाब में आप सरकार के वादाखिलाफी को लेकर हो रहे प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.