scriptPM Modi in Lok Sabha: बालक बुद्धि को कौन समझाए कि मौसी, पार्टी की लुटिया इसी ने डुबोई- प्रधानमंत्री का राहुल गांधी पर तंज | Who will explain to Rahul aunt who ruined party PM Modi said in loksabha | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi in Lok Sabha: बालक बुद्धि को कौन समझाए कि मौसी, पार्टी की लुटिया इसी ने डुबोई- प्रधानमंत्री का राहुल गांधी पर तंज

PM Modi in Loksabha: लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव बाद कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को शोले फिल्म की मौसी से जोड़ा।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 10:22 pm

Prashant Tiwari


PM Modi in Lok Sabha:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना व्यक्तव्य दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मुझे कुछ लोगों की छटपटाहट समझ में आती है। खासतौर पर ऐसे लोग जो लगातार तीसरी बार बुरी तरह से हारे हैं। हमें दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने फिर से चुना है और सेवा करने का मौका दिया है। हमने अपने 10 सालों के कार्यकाल में गरीबों के हित में काम किया है।
शोले मूवी के इस फेमस सीन का PM मोदी ने किया जिक्र

आपकों बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोले मूवी के उस फेमस सीन का जिक्र करते हैं जिसमें जय अपने दोस्त वीरू के लिए उसकी प्रेमिका बसंती की मौसी के पास रिश्ता लेकर जाता है और सारी कमियों को गिनाने के बाद कहता है कि लड़का हीरा है। फ़िल्म के इस दृश्य की तर्ज पर प्रधानमंत्री मोदी भी कांग्रेस के हार की सारी वजहें गिनाते हैं।
मौसी- पार्टी की लुटिया इसी ने डुबोई-PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव बाद कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी को शोले फिल्म की मौसी से जोड़ा। उन्होंने कहा कि आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसी ये बात तो सही है पर मौसी मोरल जीत तो है न…। अरे मौसी… 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं पर हीरो तो हैं न… अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है…अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही हैं…। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। जनादेश को फर्जी जीत के नशे में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को जरा समझने की कोशिश को और उसे स्वीकार करो।
हमने तुष्टिकरण नहीं बल्कि संतुष्टिकरण का काम किया
सबका साथ और सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाया है। हमने सर्वधर्म समभाव के विचार को लेते हुए तुष्टिकरण नहीं किया है बल्कि संतुष्टिकरण किया है। तुष्टिकरण ने इस देश को तबाह किया है। इसलिए हमने सभी से न्याय और किसी का भी तुष्टिकरण नहीं की नीति को अपनाया है। इन नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है। इसीलिए फिर से एक बार देशवासियों की सेवा का मौका मिला है। इस चुनाव ने साबित किया है कि भारत की जनता कितनी परिपक्व है और कितने विवेकपूर्ण तरीके से फैसला करती है। इसी का नतीजा है कि आज तीसरी बार हम आपके सामने हैं और विनम्रता से सेवा के लिए उपस्थित हुए हैं।”
देश ने 1 जुलाई को खटाखट दिवस मनाया-PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सभापति जी देश ने 1 जुलाई को खटाखट दिवस मनाया। देश की करोड़ों गरीबों गरीब महिलाओं और बहनों की उम्मीद कल टूटी है। लोग कल अपने बैंक खाता चेक कर रहे थे। लेकिन उनके खाते में 8500 रुपये नहीं आया।
संविधान को सर पर लेकर घूमने वाले…

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संविधान को सर पर लेकर घूमने वाले जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू करने की हिम्मत नहीं रखते थे। हमारी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 की दिवार को गिराकर देश की मुख्य धारा से जोड़ा। हमें अगले 5 साल के दौरान अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ना है।

Hindi News/ National News / PM Modi in Lok Sabha: बालक बुद्धि को कौन समझाए कि मौसी, पार्टी की लुटिया इसी ने डुबोई- प्रधानमंत्री का राहुल गांधी पर तंज

ट्रेंडिंग वीडियो