Bangladesh MP मर्डर की कैसे हुई हत्या?
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार ने 12 मई को भारत आए और उन्हें आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था। अनवारुल अपने दोस्तों के साथ मेडिकल चेक-अप के लिए कोलकाता में बिधाननगर गए। 13 मई के बाद वो लापता रहे और 22 मई को उनकी लाश मिली। सांसद की बेटी ने यह बताया कि उन्होंने अपने पिता को कई बार फोन करके संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहीं। कोलकाता के बारानगर थाने में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई। उनकी हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और सीआईडी भी इस मामले की जांच कर रही है। पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से जांच करने का आग्रह किया है। अनावरुल जहां रूके थे, पुलिस ने वहां की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रख लिया है। पुलिस को जांच के दौरान खून के कुछ धब्बे मिले हैं। इस बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का मानना है कि हमलावर आतंकवादी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं।
कैसे और कहां से अनवारुल हुए लापता?
अनवारुल अजीम अनार 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता पहुंचने और उनकी लाश मिलने से पहले उन्हें आखिरी बार 13 मई 2024 को देखा गया था। उनकी खोज 18 मई को शुरू हुई जब बारानगर के निवासी और अनवारुल के परिचित गोपाल विश्वास ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। गोपाल बिस्वास ने कहा कि अनवर 13 मई को डॉक्टर से मिलने के लिए अपने आवास से यह कहकर निकले थे कि वह रात के खाने के लिए वापस आएंगे। 13 मई को बिस्वास को अनवर के फोन से एक व्हाट्सएप संदेश मिला जिसमें बताया गया था कि वह जरूरी काम के लिए दिल्ली जा रहा है और उससे संपर्क नहीं किया जाना चाहिए। 15 मई को बिस्वास को उनके ही मोबाइल फोन से एक मैसेज मिला जिसमें यह सूचना दी गई थी कि वह दिल्ली पहुंच गए हैं और किसी वीआईपी व्यक्ति के साथ हैं। बिस्वास ने बताया कि अनवर से 16 मई के बाद कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया और उन्हें अंतत: 18 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। ये भी पढ़ें- Bangladeshi MP Mudered: खाल उतारी, शव के टुकड़े कर थैलियों में भर शहर में छींट दिए, कैसे बनाया प्लान?