scriptजब मिले राजस्थान और एमपी के पूर्व सीएम, शिवराज ने लगाया गले तो गहलोत बोले- आपको तो नहीं हो जाएगी दिक्कत | When met former CM of MP Shivraj chauhan hugged me Rajasthan ashok Gehlot said you will not face any problem | Patrika News
राष्ट्रीय

जब मिले राजस्थान और एमपी के पूर्व सीएम, शिवराज ने लगाया गले तो गहलोत बोले- आपको तो नहीं हो जाएगी दिक्कत

Shivraj Singh Chauhan met Ashok Gehlot: एयरपोर्ट पर शिवराज सिंह चौहान और अशोक गहलोत की मुलाकात हुई तो गहलोत ने मजाक करते हुए कहा कि हमारी साथ में फोटो आएगी तो आपको दिक्कत तो नहीं होगी।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 03:50 pm

Anish Shekhar

सियसत में ना कोई स्थायी दोस्त होता है और ना ही दुश्मन, इसकी एक बानगी भोपाल एयरपोर्ट पर देखने को मिली। जहां राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देख मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान ने गले लगा लिया।

दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह शनिवार को भोपाल एयरपोर्ट परिसर में थे। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत आने ही वाले हैं। लिहाजा वो रुक गए। गहलोत का स्वागत कर शिवराज बोले- आइए भाई साहब… मैं आपके लिए ही खड़ा हूं। दोनों गर्मजोशी से गले मिले।

गहलोत ने ली चुटकी

शिवराज से गले मिलने के दौरान गहलोत भी चुटकी लेने से नहीं चूके, शिवराज से बोले- कहीं हमारी-आपको फोटो आ गई तो आपको तकलीफ तो नहीं हो जाएगी। शिवराज बोले – मैं तकलीफ वाला नहीं हूं, सबको प्यार करता हूं।

दोनों नेताओं की दांव पर किस्मत

सियासत में ऐसे मौके बेहद कम ही आते है जब विरोधी पार्टी के नेता ऐसे खुल कर एक दूसरे को गले लगाते नजर आते हैं। अशोक गहलोत राजस्थान के तीन बार और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि अब दोनों ही नेताओं के आगे ‘पूर्व’ लग चुका है। मुख्यमंत्री की कुर्सी से दूर होने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनावी मैदान में है, जहां 7 मई को मतदान होना है। वहीं अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत इस बार पाली के चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि पाली में दूसरे चरण यानी 25 मई तो मतदान संपन्न हो चुका है। 4 जून को सभी सीटों के परिणाम आएंगे।

Hindi News/ National News / जब मिले राजस्थान और एमपी के पूर्व सीएम, शिवराज ने लगाया गले तो गहलोत बोले- आपको तो नहीं हो जाएगी दिक्कत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो