राष्ट्रीय

Weather Update: भारी बारिश से हाहाकार! कई गांवों का कटा संपर्क, दर्जनों पुल जलमग्न

Weather Update: गुजरात और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात के सौराष्ट्र में तीन दिन से भारी बारिश का दौर जारी है।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 08:48 am

Shaitan Prajapat

Weather Update: गुजरात और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुजरात के सौराष्ट्र में तीन दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। द्वारका जिले की कल्याणपुर तहसील में सोमवार को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे के बीच 11 इंच पानी बरसा। जूनागढ़ में भी 8 इंच बारिश हुई। सूरत जिले में बीते 24 घंटों में 11 इंच बरसात हुई है। नवसारी, वलसाड और डांग में 6 इंच बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया है और जलभराव के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं।

बेलगावी में 22 पुल जलमग्न

दूसरी ओर, कर्नाटक से सटे महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्र और कर्नाटक के जिलों में बारिश का दौर जारी है। इससे मलप्रभा, घटप्रभा, कृष्णा, वेदगंगा, दूधगंगा, हिरण्यकेशी और मार्कंडेय नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते खानापुर, गोकाक, मूडलगी, हुक्केरी, चिक्कोडी और निप्पणी तालुकों में 22 पुल डूब गए। उधर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 33 मिमी बरसात हुई।
यह भी पढ़े- Budget 2024: दिल मांगे मोर… आम लोग, किसान, मजदूर, युवा, महिला और कारोबारियों को ये खास उम्मीदें

यह भी पढ़े- Budget 2024: करदाताओं को मिल सकती है कई तरह की राहत, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव के आसार
यह भी पढ़े- Budget 2024 : क्या है पाप का टैक्स, निर्मला सीतारमण नए कर करेगी लागू!

यह भी पढ़े- Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर

Hindi News / National News / Weather Update: भारी बारिश से हाहाकार! कई गांवों का कटा संपर्क, दर्जनों पुल जलमग्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.