बेलगावी में 22 पुल जलमग्न
दूसरी ओर, कर्नाटक से सटे महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्र और कर्नाटक के जिलों में बारिश का दौर जारी है। इससे मलप्रभा, घटप्रभा, कृष्णा, वेदगंगा, दूधगंगा, हिरण्यकेशी और मार्कंडेय नदियां उफान पर हैं। भारी बारिश के चलते खानापुर, गोकाक, मूडलगी, हुक्केरी, चिक्कोडी और निप्पणी तालुकों में 22 पुल डूब गए। उधर, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 33 मिमी बरसात हुई।यह भी पढ़े- Budget 2024: करदाताओं को मिल सकती है कई तरह की राहत, इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव के आसार
यह भी पढ़े- Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर