bell-icon-header
राष्ट्रीय

Delhi Weather: दिल्ली और NCR में अगले 2-3 घंटों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अपडेट

Delhi Weather Update: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बारिश की संभावना होगी।

Sep 10, 2023 / 08:33 am

Shivam Shukla

Delhi Weather Update

बता दें कि दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन का चल रहा है। इस दौरान IMD ने गर्मी से राहत मिलने और बारिश होने की भविष्यवाणी की थी। झमाझम बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। टेम्परेचर 37-38 डिग्री सेल्सियस से घटकर 32 डिग्री सेल्सियस हो गया है। वहीं सुबह 8.30 बजे तक 009.7 मिमी व शाम 5:30 बजे तक 001.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक जोरदार बारिश

IMD के मुताबिक, आज यानी 10 सितंबर को कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं नार्थईस्ट राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है इसकी बात करें तो 12 सितंबर तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज, बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में आज और कल (यानी 10 और 11 सितंबर को ) बारिश के कारण मौसम खुशनुमा रहने वाला है। अपने अपडेट में IMD ने बताया कि 12 सितंबर को असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

अक्षरधाम मंदिर का दीदार करने पहुंचे ऋषि सुनक, जानिए 1 घंटे में क्या – क्या करेंगे ‘भारत के दामाद’

 

 

Hindi News / National News / Delhi Weather: दिल्ली और NCR में अगले 2-3 घंटों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.