bell-icon-header
राष्ट्रीय

Weather Forecast: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में गर्मी ने तोड़ा 80 सालों का रिकॉर्ड, 47 डिग्री के पार हुआ पारा, जानें कब मिलेगी राहत

Weather News: मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 05:40 pm

Prashant Tiwari

देश में नौतपा शुरु होने में अभी एक वक्त से ज्यादा का समय है। लेकिन गर्मी ने देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का हाल बेहाल कर दिया है। दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तापमान 46-47 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रविवार (19 मई) को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।

गर्मी ने तोड़ा 80 साल का रिकॉर्ड

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मई के महीने में दिल्ली के सफदरजंग में वर्ष 1944 में अब तक का सबसे अधिक तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली में 80 साल के बाद यह पहला मौका है जब सफदरजंग में तापमान 47 डिग्री को पार कर गया।

इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन राज्यों में 22 मई तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अगले एक हफ्ते के बाद ही ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से कब राहत मिलेगी। लेकिन ये स्पष्ट है कि एक हफ्ते के बाद मौसम में बदलाव होगा और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें: AAP को मिटाने के लिए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ चला रही बीजेपी, केजरीवाल बोले- मुझे प्रधानमंत्री के करीबी ने बताया

Hindi News / National News / Weather Forecast: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में गर्मी ने तोड़ा 80 सालों का रिकॉर्ड, 47 डिग्री के पार हुआ पारा, जानें कब मिलेगी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.