scriptVadapav Girl: ‘वड़ा पाव गर्ल’ की Viral Video पर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, जानिए कौन हैं चंद्रिका दीक्षित | Viral Video Vadapav Girl Chandrika Dixit arrested by Delhi Police | Patrika News
राष्ट्रीय

Vadapav Girl: ‘वड़ा पाव गर्ल’ की Viral Video पर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, जानिए कौन हैं चंद्रिका दीक्षित

Vadapav Girl Viral Video: चंद्रिका दीक्षित एक स्ट्रीट फूड विक्रेता हैं। वह दिल्ली में वड़ा पाव स्टॉल चलाती हैं। कुछ फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उन्हें सपोर्ट करते हैं और इंस्टाग्राम पर वह ‘वड़ा पाव गर्ल’ नाम से वायरल भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 300,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। इसीलिए उनकी दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 11:41 am

Akash Sharma

Vadapav girl
Vadapav Girl Viral Video: दिल्‍ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर लोकप्रिय ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित को लेकर बड़ा चौंकानेवाला बयान दिया है। दिल्ली में पुलिस अधिकारियों की ओर से एक वड़ा पाव विक्रेता महिला को हिरासत में लिए जाने वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चंद्रिका दीक्षित को गिरफ्तार नहीं किया गया। साथ ही बताया कि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिस उन्‍हें हिरासत में लेकर जा रही है। पुलिस ने बताया कि वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित कुछ महीनों से मंगोलपुरी इलाके में फूड स्टॉल चला रही हैं। कुछ दिन पहले वड़ा पाव गर्ल ने एक वीडियो पोस्ट किया था, इसमें उसके और स्थानीय लोगों के बीच उस समय बहस होती दिख रही थी। 

कौन हैं ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित

चंद्रिका दीक्षित एक स्ट्रीट फूड विक्रेता हैं। वह दिल्ली में वड़ा पाव स्टॉल चलाती हैं। कुछ फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उन्हें सपोर्ट करते हैं और इंस्टाग्राम पर वह ‘वड़ा पाव गर्ल’ नाम से वायरल भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 300,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। इसीलिए उनकी दुकान पर बहुत ज्यादा भीड़ रहती है जिस वजह से ट्रैफिक की स्थिति और लॉ एंड ऑर्डर खराब होता है। जानकारी के अनुसार चंद्रिका एमसीडी की अनुमति के बिना अपना बड़ा पाव का ठेला लगाती हैं। वह उस समय वायरल हो गईं, जब उन्हें दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक प्रतिनिधि के साथ फोन पर रोते हुए देखा गया, जब उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उनका स्टॉल हटाने की धमकी दी थी। 

दिल्‍ली पुलिस ने दिया ये बयान

दिल्‍ली पुलिस ने कहा कि उसका स्टॉल नगर निकाय MCD की अनुमति के बिना चलाया जा रहा था और इसने बड़ी संख्या में ग्राहकों के साथ-साथ अन्य ऑनलाइन फूड ब्‍लॉगर्स को भी आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि उनके स्टॉल पर भीड़ जमा होने से इलाके में यातायात की समस्या पैदा हो गई। पुलिस ने कहा कि उन्हें सड़क किनारे भंडारा आयोजित करने के बाद इलाके में ट्रैफिक जाम के बारे में निवासियों से शिकायतें मिलीं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उसने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। उसका स्टॉल जब्त कर लिया गया और उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। हालांकि, बाहरी दिल्ली के डीसीपी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और चंद्रिका को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया। 

Hindi News/ National News / Vadapav Girl: ‘वड़ा पाव गर्ल’ की Viral Video पर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, जानिए कौन हैं चंद्रिका दीक्षित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो