स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया सुझाव
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने दक्षिण मध्य रेलवे के जीएम को सुझाव दिया है और रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है कि पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद-मुंबई रूट पर चलाई जानी चाहिए, क्योंकि इन शहरों के बीच अभी कोई वंदे भारत ट्रेन नहीं चल रही है। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि चेयर कार वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद-पुणे रूट पर चालू हो सकती है, जो शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है। इसके अलावा, इंडियन रेलवे से काचीगुडा-बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की भी मांग काफी बढ़ने लगी है। बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) की अधिकतम 160 KMPH होगी, जो किसी भी अन्य ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा है। इस ट्रेन में लेटने और बैठने वाली सीटें भी आधुनिक तरीके से बनाई गई हैं, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।