पूछताछ में जुटी पुलिस
लंबी पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि ताहेर बांग्लादेश के बारिसल जिले का रहने वाला है। सूत्र ने कहा कि पूछे जाने पर दोनों या तो चुप हो जा रहे थे या उन सवालों से बचने की कोशिश कर रहे थे कि वैध दस्तावेजों और कागजात के बिना उनके कोलकाता आने के क्या कारण हैं। उन्हें मध्य कोलकाता के व्यस्त पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशियों से पूछताछ कर जांच अधिकारी अब उनके कोलकाता आने के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रहे हैं।
बांग्लादेशी आतंकी मॉड्यूल से संबंध का शक
गिरफ्तार किए गए दोनों इस बात पर भी चुप्पी साधे हुए हैं कि वे उचित दस्तावेजों के बिना भारत में कैसे प्रवेश कर गए और इस पूरी घुसपैठ प्रक्रिया में भारत में किसने उनकी मदद की। सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान इस तरह की प्रतिक्रियाओं से जांच अधिकारियों को पूरा यकीन हो गया है कि ये दोनों सामान्य अवैध घुसपैठिए नहीं हैं और पूरी संभावना है कि इनके कुछ बांग्लादेशी आतंकी मॉड्यूल से संबंध हैं।