scriptकोलकाता आतंकी मॉड्यूल: दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस | Two Bangladeshi youth arrested in Kolkata, suspected of having links with terrorists | Patrika News
राष्ट्रीय

कोलकाता आतंकी मॉड्यूल: दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

अपने देश में आतंकवादी समूहों के साथ संबंध रखने के संदेह में दो बांग्लादेशी युवकों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Nov 12, 2023 / 12:27 pm

Shaitan Prajapat

उद्योगपति को ब्लैकमेल कर लाखों ऐंठने वाले 5 गिरफ्तार

उद्योगपति को ब्लैकमेल कर लाखों ऐंठने वाले 5 गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने दो बांग्लादेशी युवकों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादी समूहों के साथ संबंध रखने के संदेह में इनको पकड़ा है। यह गिरफ्तारियां शनिवार रात को की गईं। राज्य पुलिस के सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद अरमान हुसैन और मोहम्मद अबू ताहेर के रूप में की गई है। दोनों में से किसी के पास भारत आने के लिए कोई वैध वीजा या कागजात नहीं था। सूत्रों ने बताया कि केरल के कोच्चि में हाल ही में हुए विस्फोट के बाद सभी पुलिस स्टेशनों को संभावित खतरों से विशेष रूप से सावधान रहने के लिए कहा गया है।


पूछताछ में जुटी पुलिस

लंबी पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि ताहेर बांग्लादेश के बारिसल जिले का रहने वाला है। सूत्र ने कहा कि पूछे जाने पर दोनों या तो चुप हो जा रहे थे या उन सवालों से बचने की कोशिश कर रहे थे कि वैध दस्तावेजों और कागजात के बिना उनके कोलकाता आने के क्या कारण हैं। उन्हें मध्य कोलकाता के व्यस्त पार्क स्ट्रीट इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशियों से पूछताछ कर जांच अधिकारी अब उनके कोलकाता आने के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रहे हैं।

बांग्लादेशी आतंकी मॉड्यूल से संबंध का शक

गिरफ्तार किए गए दोनों इस बात पर भी चुप्पी साधे हुए हैं कि वे उचित दस्तावेजों के बिना भारत में कैसे प्रवेश कर गए और इस पूरी घुसपैठ प्रक्रिया में भारत में किसने उनकी मदद की। सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान इस तरह की प्रतिक्रियाओं से जांच अधिकारियों को पूरा यकीन हो गया है कि ये दोनों सामान्य अवैध घुसपैठिए नहीं हैं और पूरी संभावना है कि इनके कुछ बांग्लादेशी आतंकी मॉड्यूल से संबंध हैं।

यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले हरियाणा में मौत का ताडंव: अब तक 18 लोगों की मौत, 12 को बचाया



यह भी पढ़ें

धूम-धड़ाके से मनाएं दिवाली: लेकिन ग्रीन पटाखे ही फोड़ें, कैसे पहचाने असली हैं या नकली



Hindi News / National News / कोलकाता आतंकी मॉड्यूल: दो बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो