अबतक 4,83,463 ने गंवाई जान
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में एक लाख 59 हजार 632 नए केस सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। वहीं इस दौरान 327 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 83 हजार 790 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 40 हजार 863 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 44 लाख 53 हजार 603 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अबतक 151 करोड़ से ज्यादा दी गई खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 151 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 89 लाख 28 हजार 316 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 151 करोड़ 57 लाख 60 हजार 645 डोज़ दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 91 फीसदी से अधिक वयस्क जनसंख्या को टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है, जबकि 66 फीसद आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है।
संसद से सुप्रीम कोर्ट तक कोरोना: संसद भवन में 400, रेल मंत्रालय में 127 कर्मचारी संक्रमित, अब तक SC के चार जज कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में कोरोना की डराने वाली उछाल
आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं। संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 133 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।