राष्ट्रीय

PM Modi से लेकर जो बाइडन सहित Top 10 ग्लोबल लीडर्स की पसंद हैं ये कारें, इन लग्जरी कारों में होती हैं ये खूबियां, देंखे तस्वीरें

Top 10 World Leaders Favourite Cars: दुनिया के 10 सबसे प्रभावशाली वैश्विक नेताओं में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, US प्रेसिडेंट जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति  प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन, यूके के PM ऋषि सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के पीएम फूमियो किशिदा, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू और यूएई के संस्थापक शेख हमीद शामिल हैं।

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 12:04 pm

Akash Sharma

Top 10 World Leaders Favourite Cars: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा काफिले में एक से बढ़कर एक गाड़ियां होती हैं। ऐसे ही दुनिया के टॉप 10 लीडर की कारें और सिक्योरिटी बहुत ही खास होती है। इन नेताओं की ऑफिशियल कारों में क्या-क्या फीचर होते हैं। आइए जानतें हैं-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 

भारत के प्रधानमंत्री के सुरक्षा काफिले में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। इनमें मर्सिडीज मेबैक एस650 (mercedes-maybach s650) पुलमैन गार्ड (Pullman Guard) के साथ ही लैंड रोवर रेंज रोवर, BMW, टोयोटा लैंड क्रूजर और फॉर्च्यूनर (Fortuner) जैसी कंपनियों की आर्मड कारें हैं। ये गाड़ियां सिक्योरिटी के मामले में किसी टैंक माफिक होती हैं, इनमें कई सारे सिक्यॉरिटी लेयर्स होती हैं।
US President Joe Biden Car

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden)

अमेरिका के राष्ट्ररपति जो बाइडन जहां कहीं भी जाते हैं, वहां वह कैडिलेक वन SUV की सवारी करते हैं। इस एसयूवी को द बीस्ट (cadillac one the beast) कहा जाता है और इसमें हाई-सिक्यॉरिटी फीचर्स दिए गए हैं। ये दुनिया के सबसे पावरफुल नेता की सुरक्षा करते हैं।
British PM Rishi Sunak car
British PM Rishi Sunak car

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak)

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के पास लैंड रोवर रेंज रोवर सेंटिनेल (Land Rover Range Rover Sentinel) हैं। ये एक बुलेट प्रूफ SUV है और इसमें मल्टी लैमिनेटेड प्राइवेसी ग्लास लगे हैं। यह एसयूवी 15 किलोग्राम टीएनटी ब्लास्ट और ग्रेनेड विस्फोट को आसानी से झेल सकती है। इस लिहाज से ये एक हाई सिक्यॉरिटी कार है। 
President of China Xi Jinping car
President of China Xi Jinping car

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President of China Xi Jinping)

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग स्वदेसी Hongqi N701 कार की सवारी करते हैं। इसे कंपनी की ओर से खास तौर पर उनके लिए तैयार किया है। सुरक्षा और प्राइवेसी के मद्देनजर शी जिनपिंग की कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है, फिर भी ऐसा माना जाता है कि यह दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।
Russian President Vladimir Putin car

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin)

रूस के प्रेजिडेंट व्लादिमीर पुतिन Aurus Senat नामक कार चढ़ते हैं, जिसे खास तौर पर पर तैयार किया गया है। इसमें सुरक्षा से जुड़ीं खूबियों की भरमार है। बुलेट प्रूफ टायर्स और बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस पुतिन की कार में काफी सारे आर्मर्ड फीचर्स हैं।
Germany Chancellor Olaf Solz car

जर्मनी के चांसलर ओलाफ सोल्ज (Germany Chancellor Olaf Solz)

जर्मनी के चांसलर ओलाफ सोल्ज की ऑफिशियल कार मर्सिडीज बेंज एस600 (mercedes-maybach s650) हैं, जो कि आर्मर्ड वर्जन है। यह VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ है। यह 2 मीटर दूरी से 15 किलोग्राम टीएनटी ब्लास्ट को झेल सकती है।
Japanese PM Fumio Kishida car

जापान के पीएम फूमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida)

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा की ऑफिशियल कार टोयोटा सेंचुरी (Toyota Century) है, जो कि लग्जरी सेडान (Luxury Sedan) है और इसमें दुनियाभर के सेफ्टी फीचर्स हैं।
Israeli PM Benjamin Netanyahu car

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu)

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू के पास ऑडी ए8 (Audi A8)का आर्मर्ड मॉडल है, जो कि अपने धांसू लुक और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है।
Sheikh Hamed bin Zayed Al Nahyan car

शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Hameed bin Zayed Al Nahyan)

शेख हमीद संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक और पहले राष्ट्रपति हैं। शेख हमीद के पास 700 से ज्यादा कारें हैं। हालांकि उन्हें लैम्बोर्गिनी सेंटिनेरियो (Lamborghini Centenario) बेहद पसंद है।
British royal family car collection
British royal family car

ब्रिटिश रॉयल फैमिली (British royal family)

दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में ब्रिटिश रॉयल फैमिली के सदस्य भी हैं उनकी ऑफिशियल सवारी बेंटली (Bentley), रोल्स रॉयस (Rolls Royce), ऑडी (Audi) और मर्सिडीज कंपनियों की कारें हैं।

Hindi News / National News / PM Modi से लेकर जो बाइडन सहित Top 10 ग्लोबल लीडर्स की पसंद हैं ये कारें, इन लग्जरी कारों में होती हैं ये खूबियां, देंखे तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.