राष्ट्रीय

इस Muslim ने मंदिर में भेंट किया हीरे का मुकुट, 3,160 कैरेट माणिक, 600 हीरे, सोना और पन्ना जड़े हुए

इस उत्कृष्ट कृति को डिजाइन करने में आठ साल लगे।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 09:25 am

Anish Shekhar

तिरुचि के प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार जाकिर हुसैन ने भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए श्रीरंगम रंगनाथर मंदिर को हीरे का एक भव्य मुकुट भेंट किया है। मुकुट की कीमत करोड़ों में बताई गई है। हुसैन ने मुकुट को औपचारिक रूप से मंदिर के संयुक्त आयुक्त मारियप्पन और मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर के सुपुर्द किया। लगभग आधा फुट ऊंचे हीरे के मुकुट में 3,160 कैरेट माणिक, 600 हीरे, सोना और पन्ना जड़े हुए हैं।

400 ग्राम सोने से जड़ा गया

बताया गया है कि मुकुट के लिए एक दुर्लभ माणिक विशेष रूप से राजस्थान से मंगवाया गया। हीरे और पन्ना को 400 ग्राम सोने के साथ विशेष रूप से जड़ा गया है। इस उत्कृष्ट कृति को डिजाइन करने में आठ साल लगे। हुसैन का दावा है कि यह दुनिया का माणिक पत्थरों से बना पहला हीरे का मुकुट है। गौरतलब है कि जाकिर हुसैन को दिसंबर 2021 में रंगनाथ स्वामी मंदिर दर्शन के लिए अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने तिरुचि मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत भी दर्ज कराई थी।
हुसैन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हमने आठ साल पहले इस मुकुट पर काम शुरू किया था। शुरुआत में इसकी कीमत 52 लाख रुपये आंकी गई थी, हालांकि इसका मौजूदा बाजार मूल्य अज्ञात है। मुकुट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक ही रत्न से बना है।”

Hindi News / National News / इस Muslim ने मंदिर में भेंट किया हीरे का मुकुट, 3,160 कैरेट माणिक, 600 हीरे, सोना और पन्ना जड़े हुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.