bell-icon-header
राष्ट्रीय

imd rain alert: अगले 12 घंटे में 14 प्रदेशों में होगी झमाझम बारिश

Weather Forecast: लक्षदीप और अंडमान द्वीप समूह पर रात के समय मध्यम से तीव्र आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ कभी-कभी हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है।

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 09:52 pm

Anand Mani Tripathi

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देर शाम एक नया मौसम बुलेटिन जारी किया है। विभाग से जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलासीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, लक्षदीप और अंडमान द्वीप समूह पर रात के समय मध्यम से तीव्र आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटे) के साथ कभी-कभी हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है।
मौसम विभाग ने उपग्रह से मिली तस्वीरों के अनुसार बताया है कि पश्चिम झारखंड, दक्षिण पश्चिम गंगा पश्चिम बंगाल, उत्तर राजस्थान, मराठवाड़ा, विदर्भ, पश्चिम और मध्य असम, मेघालय, पूर्वी मणिपुर, दक्षिण मिजोरम और निकोबार द्वीप समूह के साथ हल्की से मध्यम आंधी, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ रात के समय बारिश की संभावना है। भीषण गर्मी में इस बारिश से कई प्रदेशों को राहत मिलने की संभावना है।

Hindi News / National News / imd rain alert: अगले 12 घंटे में 14 प्रदेशों में होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.