राष्ट्रीय

‘सभापति सरकार के प्रवक्ता बनकर कर रहे हैं काम’, खरगे ने जगदीप धनखड़ पर लगाया गंभीर आरोप

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा सभापति अपने अगले प्रमोशन के लिए सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 06:48 pm

Ashib Khan

mallikarjun kharge

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए विपक्ष को मजबूर होना पड़ा, क्योकि वह उच्च सदन में सबसे बड़े व्यवधान हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों ने देश की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा सदन में सभापति हेडमास्टर की तरह सदस्यों की स्कूलिंग करते हैं। उनको प्रवचन सुनाते हैं। यदि विपक्ष के सांसद सदन में 5 मिनट बोलते हैं तो 10 मिनट खुद सभापति बोलते हैं। 

मजबूर होकर उठाया यह कदम

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें यह कदम उठाने के लिए मजूबर होना पकड़ा। हमने पहले ही नोटिस दे दिया है। विपक्ष इस संवेदनशील मुद्दे पर एक साथ खड़ा होकर बोलने के लिए यहां है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि अध्यक्ष ने हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा। तीन साल तक उन्होंने हमें महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने के लिए न तो समय दिया और न ही स्थान दिया। 

‘विपक्ष के सांसदों को बोलने से रोका जाता है’

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि सदन में विपक्ष के सांसदों को बोलने से रोका जाता है। सभापति की निष्ठा संविधान और संवैधानिक परंपराओं की जगह सत्ता पक्ष के लिए है। सभापति अपने अगले प्रमोशन के लिए सरकार के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभापति दूसरों को सबक सिखाते हैं और स्वयं बार-बार व्यवधान उत्पन्न करते हैं। यह देखा जा सकता है कि सदन बंद करने की कोशिश सत्ता पक्ष और सभापति की ओर से ज्यादा होती है।

सभापति सत्ता पक्ष और PM का करते हैं गुणगान

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा आमतौर पर विपक्ष चेयरमैन से प्रोटेक्शन मांगता है, वही विपक्ष के संरक्षक होते हैं। लेकिन अगर खुद सभापति सत्ता पक्ष और प्रधानमंत्री का गुणगान कर रहे हों तो विपक्ष की कौन सुनेगा? सभापति हमारी ओर ध्यान नहीं देते, लेकिन सत्ता पक्ष को बोलने के लिए इशारा करते हैं। जब विपक्ष सरकार से सवाल पूछता है, तो सभापति सत्ता पक्ष के जवाब देने से पहले ही उनकी ढाल बनकर खडे़ रहते हैं। 
यह भी पढ़ें

VHP के कार्यक्रम में विवादित बयान देने वाले जज पर भड़के कपिल सिब्बल, उठाने जा रहे बड़ा कदम, ओवैसी ने दी संविधान की दुहाई

Hindi News / National News / ‘सभापति सरकार के प्रवक्ता बनकर कर रहे हैं काम’, खरगे ने जगदीप धनखड़ पर लगाया गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.