scriptIB पर 15,520 किमी सड़क नेटवर्क बनाएंगी सरकार, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से नहीं घुस पाएंगे घुसपैठिए | The government will build 15,520 km of road network on IB, infiltrators will not be able to enter from China, Pakistan and Bangladesh | Patrika News
राष्ट्रीय

IB पर 15,520 किमी सड़क नेटवर्क बनाएंगी सरकार, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से नहीं घुस पाएंगे घुसपैठिए

मोदी सरकार इसमें एक लाख करोड़ का होगा निवेश करेगी। अभी 6700 किलोमीटर सड़क निर्माणाधीन है। इसके अलावा 15520 किलोमीटर लंबे सडक़ नेटवर्क बिछाने की तैयारी है। इससे देश की सीमाएं होंगी सुरक्षित होंगी।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 06:22 am

Anand Mani Tripathi

केंद्र सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण 15,520 किलोमीटर बॉर्डर रोड नेटवर्क तैयार कर रही है। सरकार 3600 किमी सडक़ का निर्माण करा चुकी है, जबकि 6700 किमी सडक़ निर्माणाधीन है। मोदी सरकार 3.0 के विजन 2047 के मास्टर प्लान फेज-1 व फेज-2 में 5220 किमी बॉर्डर रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा। मास्टर प्लान के दस्तावेज के अनुसार फेज-1 में कुल 2379 किमी के दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग अरुणाचल प्रदेश में बनेंगे।
बताया जाता है कि बॉर्डर रोड नेटवर्क खड़ा करने पर सरकार 75,000 से एक लाख करोड़ रुपए तक का निवेश करेगी। हालांकि इसकी असल लागत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद सामने आएगी। सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की सीमा के आसपास 18,000 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है। यह 13,300 किमी समानांतर और 4700 किमी लंबवत है।
मास्टर प्लान में सीमा के लिए नए दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए इन मार्गों को चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा सीमा के आसपास के मौजूदा राजमार्गों को जोडऩे वाले संपर्क राजमार्ग भी बनेंगे। चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित अन्य देशों के साथ भारत 15,106 किमी की अंतराष्ट्रीय भूमि सीमा साझा करता है।

चीन-पाक की सीमा पर विशेष ध्यान

सरकार ने सीमा पर लगभग 3600 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए हैं। इनमें से 95 फीसदी पाकिस्तान और चीन सीमा पर बने हैं। इन दोनों पड़ेसी देशों की सीमाओं पर 250 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर काम जारी है।

इन राज्यों में भी होगा निर्माण

जम्मू-कश्मीर—- 166 किमी
सिक्किम——- 21 किमी
पश्चिम बंगाल—- 75 किमी
असम——— 144 किमी
बिहार——— 48 किमी
झारखंड——- 141 किमी

Hindi News/ National News / IB पर 15,520 किमी सड़क नेटवर्क बनाएंगी सरकार, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश से नहीं घुस पाएंगे घुसपैठिए

ट्रेंडिंग वीडियो