जानिए मामला
दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के चित्रकूट नगर रोड में हो रहे नाला निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग काफी गुस्से में हैं। वीडियो को शेयर कर लोग कह रहे हैं कि ऐसा काम होने से अच्छा है कि ना हो। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूरे नाले में कचरा और गंदा पानी भरा हुआ है इसके बावजूद इसमें निर्माण कार्य चल रहा है। अब इस मामले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर इस पर तंज कसा है।
तेजस्वी यादव ने X पर क्या लिखा
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “हे! बिहार में मुख्यमंत्री और NDA के कर्णधारों! बिहार की भ्रष्टाचार युक्त इस टेक्नोलॉजी का पेटेंट करवा लीजिए, क्या पता आपके इन्हीं अनोखे अविष्कारों से बिहार का पिछड़ापन दूर हो जाए? क्या बिहार में नाला, बाँध, तटबंध टूटने तथा पुल गिरने की वजह यही तकनीक नहीं है?”
पहले भी कसा था तंज
लालू यादव की पार्टी राजद ने दो दिन पहले भी पोस्ट कर लिखा, “BJP-JDU का भ्रष्टाचार सूत्र: कमीशन इतना खाइए, अफसर-नेता का खजाना भर जाए! दो दिन में ही निर्माण ढहे, फिर से कमाई का मौका मिल जाए! बोलो भ्रष्टाचार के गुरु महाराज नीतीश कुमार की जय!!! देखिए बिहार के नीतीशिया सुशासन में निर्माण कैसे होता है! जब NDA नेता और नीतीश बाबू के प्यारे अफसर कुल लागत का 50% कमीशन में दबोच लेंगे तो मुजफ्फरपुर के इस नाले के जैसे ही तो निर्माण कार्य होगा!”
बिहार बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में नंबर वन – तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार में नंबर वन है। उन्होंने आरोप लगाया कि 17 साल से डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद जनता को नकारात्मक चीजों से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा, “सच्चाई यह है कि बिहार अपराध में नंबर वन है। नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल है? कोई कुछ भी कहता रहे लेकिन आंकड़ों को झुठलाया नहीं जा सकता। नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है, वह थके हुए मुख्यमंत्री हैं। भाजपा के लोगों को सत्ता से लेना देना है जनता से नहीं, इन लोगों को सत्ता में बैठकर मलाई खाना है।”