रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेनिंग ले रही किशोरी नंदयाल जिले की रहने वाली है। वह दूसरे वर्ष की इंटरमीडिएट की छात्रा है। उसने रविवार को हॉस्टल में बच्चे को जन्म दिया और खिडक़ी से बाहर फेंक दिया। बताया जाता है कि किशोरी का स्वास्थ्य बिगडऩे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी मिलने पर पुलिस और महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृत नवजात का शव बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि किशोरी और ट्रेनी पादरी के बीच संबंध थे। इसको लेकर हॉस्टल की अन्य छात्राओं और प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। महिला एवं बाल कल्याण विभाग रिपोर्ट तैयार कर रहा है