scriptतपन कुमार डेका बने रहेंगे IB प्रमुख, जानिए दुश्मनों के लिए कितना खतरनाक है ये IPS | Patrika News
राष्ट्रीय

तपन कुमार डेका बने रहेंगे IB प्रमुख, जानिए दुश्मनों के लिए कितना खतरनाक है ये IPS

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2024 से आगे एक साल की अवधि के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 10:06 am

Anand Mani Tripathi

खुफिया ब्यूरो (आईबी) प्रमुख तपन कुमार डेका को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने औपचारिक रूप से इस विस्तार को मंजूरी दी है। ऐसे में डेका का कार्यकाल 30 जून, 2024 से आगे एक वर्ष आगे तक जारी रहेगा। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2024 से आगे एक साल की अवधि के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी तपन कुमार डेका खुफिया ब्यूरो में बेहतर अधिकारी को तौर पर काम करते रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देकर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डेका ने अपना ज्यादातर करियर इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है। वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक भी रह चुके हैं। डेका ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, विशेषकर घाटी में लक्षित हत्याओं जैसे महत्वपूर्ण मामलों को जिम्मेदारी पूर्वक संभाला है।

Hindi News / National News / तपन कुमार डेका बने रहेंगे IB प्रमुख, जानिए दुश्मनों के लिए कितना खतरनाक है ये IPS

ट्रेंडिंग वीडियो