script‘सोनिया गांधी ने मुझे बनाया है’… खरगे, भड़कते हुए बोले धनखड़- ‘खून का घूंट पी सकता हूं..’ | 'Sonia Gandhi has made me'... Kharge, Dhankhar said in anger- 'I can drink a sip of blood...' | Patrika News
राष्ट्रीय

‘सोनिया गांधी ने मुझे बनाया है’… खरगे, भड़कते हुए बोले धनखड़- ‘खून का घूंट पी सकता हूं..’

Jagdeep Dhankar – Mallikarjun Kharge: नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़कते हुए राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ ने तो यहां तक कह दिया कि मेरे में बहुत सहनशक्ति है, खून के घूंट पी सकता हूं।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 03:09 pm

Anish Shekhar

संसद सत्र के दौरान राज्यसभा में भी जमकर हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा से सभापति जगदीप धनखड़ नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर नाराज हो गए। धनखड़ ने तो यहां तक कह दिया कि मेरे में बहुत सहनशक्ति है, खून के घूंट पी सकता हूं। मैंने क्या-क्या किया है, कितना बर्दाश्त किया है और आप फट खड़े होकर कह देते हैं। मैंने हमेशा आपकी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश की है।

खरगे पर नाराज हुए धनखड़

मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते… आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की… अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है।

क्यों नाराज हुए धनखड़?

दरअसल, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोल रहे थे, इसी दौरान मल्लिकार्जुन खरगे बोलने के लिए खड़े हुए, तभी अचानक से जयराम रमेश ने पीछे से कुछ बोल दिया। जिस पर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए और कहा कि जब प्रथम पंक्ति के अंदर आप जैसा व्यक्ति है जिसके पास 56 साल का अनुभव है. उस व्यक्ति को जयराम रमेश बीच में टोकते हैं, मदद करने की कोशिश करते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी के संदर्भ में कहा कि मेरे को बनाने वाले यहां बैठे हैं। न रमेश बना सकता है, न आप बना सकते हैं। मुझे इस देश की जनता ने बनाया है।

Hindi News/ National News / ‘सोनिया गांधी ने मुझे बनाया है’… खरगे, भड़कते हुए बोले धनखड़- ‘खून का घूंट पी सकता हूं..’

ट्रेंडिंग वीडियो