bell-icon-header
राष्ट्रीय

Smart Meter Politics: तेजस्वी ने ‘स्मार्ट मीटर’ को बताया ‘स्मार्ट चीटर’, 1 अक्टूबर से बिहार में करेंगे आंदोलन, BJP ने किया पलटवार

Smart Meter Politics: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

पटनाSep 28, 2024 / 03:01 pm

Shaitan Prajapat

Smart Meter Politics: बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है। तेजस्वी यादव स्मार्ट बिजली मीटरों को “चीटर” करार देते हुए इसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी लगातार नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।

‘स्मार्ट मीटर नहीं स्मार्ट चीटर लगा दिया’

तेजस्वी और आरजेडी का आरोप है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं, क्योंकि ये मीटर सही ढंग से काम नहीं कर रहे और उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि स्मार्ट मीटर के जरिए जनता से गलत तरीके से पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

1 अक्टूबर से आरजेडी करेगा आंदोलन

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपनी नाराजगी को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी हो रही है और इसकी वजह से उपभोक्ताओं को अत्यधिक बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

Diwali-Chhath के लिए चलाई जाएंगी दर्जनों Special Trains, 1 करोड़ यात्रियों को मिलेगी सुविधा, जानिए रूट और टाइम टेबल


स्मार्ट मीटर के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), 1 अक्टूबर से इस मुद्दे के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। उनका दावा है कि जनता के हितों की रक्षा के लिए यह कदम उठाया जा रहा है और वह स्मार्ट मीटर के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है, और आरजेडी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें

Air Train: देश में पहली बार दौड़ेगी एयर ट्रेन, फ्री में सफर कर सकेंगे यात्री, जानिए कहां से कहां तक चलेगी


सरकार का दावा, स्मार्ट मीटर से पारदर्शिता और सटीक बिलिंग में करेगा मदद

इस मुद्दे पर आरजेडी ने नीतीश सरकार की बिजली विभाग की नीतियों पर सवाल उठाए हैं, जबकि सरकार का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को पारदर्शिता और सटीक बिलिंग में मदद करेंगे। इस विवाद के चलते बिहार की राजनीति में तनाव बढ़ गया है, और आने वाले समय में राज्य में बिजली मीटर से जुड़ा यह मुद्दा और जोर पकड़ सकता है।

बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजस्वी यादव के स्मार्ट मीटर विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद सबसे बड़े ‘चीटर’ हैं और उनका परिवार पूरे देश को धोखा देने का काम कर चुका है। अजय आलोक ने तेजस्वी यादव के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद पर लगे आरोपों का सामना नहीं कर रहा, वह दूसरों को ‘चीटर’ कह रहा है।

पहले कोर्ट में अपना हिसाब देना चाहिए

बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी को सलाह दी कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन की योजना बनाने से पहले, वह दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहे मामले पर ध्यान दें, जहां से उन्हें समन मिल चुका है। अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी कानूनी परेशानियों की चिंता करनी चाहिए और कोर्ट में अपना हिसाब देना चाहिए।

Hindi News / National News / Smart Meter Politics: तेजस्वी ने ‘स्मार्ट मीटर’ को बताया ‘स्मार्ट चीटर’, 1 अक्टूबर से बिहार में करेंगे आंदोलन, BJP ने किया पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.