bell-icon-header
राष्ट्रीय

सेक्स स्कैंडल केस: CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को लिखा खत, प्रज्वल रेवन्ना को लेकर की बड़ी मांग

Prajwal Revanna Case: कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रज्वल रेवन्ना को लेकर एक पेज की चिट्ठी लिखी है।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 06:51 pm

Paritosh Shahi

Prajwal Revanna Case: कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना का कथित सेक्स स्कैंडल में नाम आने के बाद से देश की राजनीति में घमसान मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध रही है। अब इस मामले को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश की है कि वह जल्द से जल्द केंद्रीय विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें।
सिद्दारमैया ने पीएम मोदी को लिखे खत में कहा, “प्रज्वल रेवन्ना पर जो गंभीर आरोप लगे हैं, उनके बारे में आपको पता होगा। उन पर जो भी आरोप लगे हैं, वे भयानक, शर्मनाक और देश को दहला देने वाले हैं। हमारी सरकार ने 28 अप्रैल को इस मामले में क्रिमिनिल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के तहत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई और वह फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।”

3 मई को भारत लौट सकता है प्रज्वल रेवन्ना

प्रज्वल रेवन्ना के शुक्रवार को विदेश से लौटने की संभावना है। रेवन्ना के खिलाफ अश्लील वीडियो मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें हिरासत में ले लेगी। खबर आ रही है कि प्रज्वल रेवन्ना ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) से बेंगलुरु के लिए टिकट बुक किया है। वह 3 मई की देर शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वह 4 मई को एसआईटी अधिकारियों के सामने पेश होने की योजना बना रहे हैं। उन्हें सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 24 घंटे के भीतर अधिकारियों के सामने पेश होना होगा।

Hindi News / National News / सेक्स स्कैंडल केस: CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को लिखा खत, प्रज्वल रेवन्ना को लेकर की बड़ी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.