गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
दिसंबर की पहली तारीख को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 16.50 रुपये तक महंगा कर दिया है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1818.50 रुपये का हो गया है। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार भी बिना बदलाव के स्थिर हैं।
क्रेडिट कार्ड के नियम
दिसंबर की पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदला हो रहा है। अगले महीने यानी 12वें माह से यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को कम कर देगा। एचडीएफसी बैंक रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए भी लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव होने वाला है। नए नियमों के अनुसार, एक दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। OTP के लिए करना होगा इंतजार
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने जा रही है। पहले टेलीकॉम कंपनियों को इसे 31 अक्टूबर तक लागू करने वाली थी। अब टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से लागू कर सकती है। नए नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। इससे फिशिंग और स्पैम के मामलों पर लगाम लगाई जा सकेगी। नए नियम लागू होने के बाद ग्राहकों को ओटीपी डिलीवरी में समय लेगा।
महंगी हुई मालदीव की यात्रा
दिसंबर से मालदीव की यात्रा करना भी महंगी हो जाएगी। भारतीय सैलानियों को इस द्वीपसमूह की सैर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अब इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क 30 डॉलर (2,532 रुपये) से बढ़कर 50 डॉलर (4,220 रुपये) होने वाला है। बिजनेस-क्लास की बात करें तो इसके लिए 60 डॉलर (5,064 रुपये) की जगह 120 डॉलर (10,129 रुपये) चुकाने होंगे। वहीं, प्रथम श्रेणी के यात्रियों को 90 डॉलर (7,597 रुपये) की बजाय 240 डॉलर (20,257 रुपये) देंगे पड़ेंगे।
फ्री आधार कार्ड अपडेट
अगर आप अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना चाहते है जैसे फोटो, नाम, पता, जेंडर आदि, तो 14 दिसंबर 2024 तक फ्री है। इस दौरान आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यदि पिछले 10 साल से आपने आधार में कोई डिटेल अपडेट नहीं कराई है तो भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। 14 दिसंबर के बाद आपको आधार कार्ड डिटेल अपडेट करवाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।