bell-icon-header
राष्ट्रीय

कश्मीर में EX CM उमर अब्दुल्ला को हारने वाले राशिद इंजीनियर नहीं ले पाएंगे सांसद पद की शपथ, जानिए कारण

Kashmir : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार इंजीनियर राशिद द्वारा जमानत याचिका पर 1 जुलाई तक जवाब देने को कहा है, जिसमें सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई है।

जम्मूJun 23, 2024 / 08:32 am

Anand Mani Tripathi

दिल्ली की एक अदालत ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए इंजीनियर राशिद द्वारा दायर अंतरिम जमानत को अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी। अदालत ने शनिवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार इंजीनियर राशिद द्वारा जमानत याचिका पर 1 जुलाई तक जवाब देने को कहा है, जिसमें सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई है। इंजीनियर राशिद के नाम से मशहूर शेख अब्दुल राशिद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामूला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया है।
संजय सिंह से अलग है राशिद पर आरोप
इस मामले पर हो रही सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि राशिद के खिलाफ लगाए गए आरोप आप नेता संजय सिंह पर लगे आरोपों से अलग हैं, जो दिल्ली आबकारी घोटाले के धन शोधन मामले में आरोपी हैं, जिन्हें हाल ही में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए हिरासत पैरोल की अनुमति दी गई थी। न्यायाधीश ने एनआइए की जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की प्रार्थना स्वीकार कर ली। नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को 24, 25 और 26 जून को शपथ लेनी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / कश्मीर में EX CM उमर अब्दुल्ला को हारने वाले राशिद इंजीनियर नहीं ले पाएंगे सांसद पद की शपथ, जानिए कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.