राष्ट्रीय

अयोध्या में रामलला के VVIP दर्शन के नाम पर ठगी, मंदिर उद्घाटन से पहले गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

जालसाज भगवान श्रीराम के वीवीआईपी दर्शन के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। रामजन्म भूमि गृह संपर्क अभियान नामक एप्लीकेशन (एपीके) डाउनलोड करा जालसाज खाता साफ कर दे रहे हैं।

Jan 11, 2024 / 09:38 am

Anand Mani Tripathi

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन में प्रवेश के लिए हर व्यक्ति बेचैन है। इसी बात का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने भी अपना जाल फैला दिया है। 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में वीवीआईपी प्रवेश के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। आमजन को जागरूक करने के लिए मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने वीडियो भी जारी किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी का कहना है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।

ऐसे कर रहे ठगी
आनलाइन ठगी करने वाले जालसाज श्रीराम के वीवीआईपी दर्शन कराने का झांसा दे रहे हैं। कोई भी व्यक्ति जो झांसे में आता है उसे रामजन्म भूमि गृह संपर्क अभियान नामक एप्लीकेशन (एपीके) डाउनलोड कराते हैं। इसके बाद खातों की जानकारी चुरा बैंक खाता से पैसे उड़ा ले रहे हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीआईपी दर्शन के नाम पर जो व्यक्ति एपीके फाइल डाउनलोड करेगा उसका मोबाइल एक्सेस ठगों के पास चला जाएगा और फिर खाता साफ हो जाएगा।

श्रीराम के नाम पर एप्लीकेशन
ठगों ने वाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि रामजन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान एपीके डाउनलोड करो। इसे राम भक्त या हिंदू परिवारों में उनकी ओर से भेजा रहा है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा। इसके बाद बैंक खाता साफ हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

22 जनवरी को अयोध्या आएंगे लालकृष्ण आडवाणी, अपील और अटकलें की खारिज

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / अयोध्या में रामलला के VVIP दर्शन के नाम पर ठगी, मंदिर उद्घाटन से पहले गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.