bell-icon-header
राष्ट्रीय

राम मंदिर उद्धाटन से पहले आदिवासियों को बड़ी सौगात, जनमत स्कीम की जारी हुई पहली किस्त

PM Janman Yojana: सोमवार को पीएम मोदी ने पीएम – जनमन योजना की पहली किस्त जारी की है। उन्होंने इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोगों से बातचीत भी की।

Jan 15, 2024 / 03:08 pm

Shivam Shukla

अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आदिवासी समुदाय के लोगों को बड़ी सौगात दी है। आज यानी सोमवार को पीएम – जनमन स्कीम की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत 1 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे पैसे भेजे गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत भी की।

24,000 करोड़ की योजना

बता दें लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट वाली पीएम-जनमन योजना 9 मंत्रालयों के जरिए 11 अहम सुविधाओं को लेकर काम करती है। पीएम मोदी ने इस स्कीम को लॉन्च करते हुए कहा था कि पीएम- जनमन के तहत सरकार आदिवासी समूहों और आदिम जनजातियों तक पहुंचेगी। इस स्कीम का मकसद सबसे कमजोर जनजातीय समूहों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना है। इनमें सुरक्ष‍ित आवास, साफ पीने का पानी, उत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सडक और संचार जैसी सुविधा तथा टिकाऊ आजीविका के अवसर उपलब्‍ध कराना शामिल है।

 

Hindi News / National News / राम मंदिर उद्धाटन से पहले आदिवासियों को बड़ी सौगात, जनमत स्कीम की जारी हुई पहली किस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.