bell-icon-header
राष्ट्रीय

Raksha Bandhan 2021 Mehndi Designs: रक्षाबंधन के मौके पर हाथों पर सजाएं ये खूबसूरत लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Raksha Bandhan 2021 Mehendi Designs : रक्षाबंधन के पर्व पर आप अपने हाथों के लुक को कम्पलीट करने के लिए मेंहदी की इन डिजाईन्स को आजमा सकती हैं।

Aug 22, 2021 / 06:43 am

सुनील शर्मा

Raksha Bandhan 2021 Mehndi Designs : नई दिल्ली। हिंदू धर्म में त्यौहारों पर महिलाओं के लिए हाथ में मेहंदी लगाना एक अनिवार्य प्रथा है। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व भी इस परंपरा से अछूता नहीं है। जहां एक तरफ हाथों में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ इससे हाथों का लुक भी कम्पलीट और शानदार दिखाई देता है।
वर्तमान में मेहंदी के बहुत से स्टाइल्स प्रचलित हैं। इनमें भी अरेबिक, फ्लोरल और भरे हाथ की मेहंदी डिजाईन्स सबसे ज्यादा प्रचलन में हैं। इन डिजाईन्स में अरेबिक डिजाईन अपने आप में अनूठी है तो फ्लोरल में फूल और पत्तियों के जरिए हाथ को सुंदर बनाया जाता है, इसी तरह भरे हाथ की मेहंदी इस तरह बनाई जाती है कि पूरे हाथ में कहीं भी कोई जगह खाली नहीं रहती और हाथ देखने में भी बहुत सुंदर दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan Gifts 2021: राखी पर बहनों को दें स्पेशल गिफ्ट, ये रहे कुछ खास आइडिया

हम आपको बता रहे हैं मेहंदी की ऐसी ही कुछ डिजाईन्स के बारे में जो आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगी और आपके लुक को भी कम्पलीट करेंगी। परन्तु मेहंदी लगाते समय आपको कुछ बातें खास ध्यान रखनी चाहिए ताकि हाथों में मेहंदी रच सके और उसका असली लुक दिखाई दें।
यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर अमेजन से खरीदें स्मार्टफोन, टीवी और एक्सेसरीज, मिलेगी भारी छूट

हाथों में मेहंदी लगाने के बाद जब वह सूख जाए, तब उस पर नींबू और चीनी के पानी का घोल एक रूई के फाहे से हल्के हाथों से लगा लेना चाहिए। जब यह घोल सूख जाए तो दस मिनट बाद फिर से लगा लें। इस तरह तीन-चार बार करने से मेहंदी का रंग रच जाता है और उसका लुक निखर कर आता है। आप भी यहां दिए गए मेहंदी की कुछ खास डिजाईन्स ट्राई कर सकती हैं।

Hindi News / National News / Raksha Bandhan 2021 Mehndi Designs: रक्षाबंधन के मौके पर हाथों पर सजाएं ये खूबसूरत लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.