मतदाता जागरूकता के लिए पत्रिका को मिला सम्मान
राजस्थान पत्रिका ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संस्करणों में 1400 से अधिक लेखों को शामिल किया। इस दौरान पत्रिका ने अखबार में 3,15,000 वर्ग सेमी. से अधिक का स्थान जागरुकता और शिक्षा के लिए दिया।
पत्रिका समूह ने चलाया था जागो जनमत अभियान
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही पत्रिका ने अपने जागो जनमत अभियान, शतायु वोटर्स (100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए), युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए जनादेश यात्रा, जन गण मन यात्रा और सरपंच कनेक्ट के माध्यम से जमीनी स्तर पर मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया। इसका फायदा यह हुआ कि सभी राज्यों में लोगों को अपने उम्मीदवारों के बारे में जानने के साथ ही अपने अधिकारों की भी जानकारी मिली।
पत्रिका ने इस अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से लेकर जनता के मुद्दे तय करने, प्रत्याशियों के साथ आम मतदाताओं के सवाल-जवाब, समाज के सभी प्रमुख वर्गों के साथ संवाद आयोजित किए। करीब तीन माह तक लगातार चले इस अभियान में लाखों मतदाताओं ने अपनी भागीदारी दी थी।