bell-icon-header
राष्ट्रीय

Income Tax raid : दिल्ली-NCR में चार बिल्डरों पर 108 घंटे तक छापा, 30 ठिकानों पर पकड़ी 400 करोड़ की कर चोरी

Income Tax raid : इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया की इस छापेमारी के दौरान चार प्रमुख बिल्डर ग्रुपों के पास से कई संदिग्ध लेनदेन, बैंकिंग डॉक्यूमेंट सहित नकदी लेनदेन के दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही विभाग की टीम को चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ की कीमत के जेवरात मिले है

Sep 20, 2023 / 11:51 am

Shaitan Prajapat

Income Tax raid

income tax raid : इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। आयकर विभाग के एक सूत्र ने बताया की इस छापेमारी के दौरान चार प्रमुख बिल्डर ग्रुपों के पास से कई संदिग्ध लेनदेन, बैंकिंग डॉक्यूमेंट सहित नकदी लेनदेन के दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि चार बिल्डरों के 30 ठिकानों पर 108 घंटे तक हुई छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। इसके साथ ही विभाग की टीम को चार करोड़ की नकदी और करीब 10 करोड़ की कीमत के जेवरात मिले है।


इन बिल्डर ग्रुपों पर पड़ी आयकर की रेड

इनकम टैक्स विभाग के गुरुग्राम जोन ने दिल्ली-एनसीआर में जिन बिल्डर ग्रुपों और एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ चार दिनों तक सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया, उनमें ROF ग्रुप, ORRIS ग्रुप, PIONEER बिल्डर्स ग्रुप और RPS एजुकेशन सोसायटी शामिल हैं। इस मामले में बिल्डर कंपनियों से जुड़े प्रमुख निदेशकों, एमडी सहित अन्य लोगों के घरों सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या मिला

छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम ने करीब 400 करोड़ की आयकर चोरी पकड़ी है। विभाग की टीम ने 10 करोड़ की ज्वेलरी, 4 करोड़ की नकदी सहित कई दस्तावेज जब्त किए है। तफ्तीश करने के दौरान इन बिल्डर ग्रुप के मालिकों के पास से काफी मात्रा में बैंकिंग लेन देन, हिसाब-किताब वाली डायरी, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को जब्त करके लेकर गई है।

यह भी पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट खरीदने से पहले जानें आज का ताजा भाव



150 पुलिसवाले और 200 लोगों की इनकम टैक्स टीम

इनकम टैक्स की टीम के द्वारा चार दिनों तक इस सर्च ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण सबूतों और दस्तावेजों को खंगाला गया। इस दौरान 150 अर्धसैनिक बलों के सहयोग से 200 इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने इस सर्च ऑपरेशन की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में अब कई लोगों से पूछताछ करने के बाद उसे विस्तार से खंगाला जाएगा।

यह भी पढ़ें

पत्नी ने ‘करवा चौथ’ का व्रत रखने से किया इनकार, तो पति ने मांगा तलाक, अब हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला



Hindi News / National News / Income Tax raid : दिल्ली-NCR में चार बिल्डरों पर 108 घंटे तक छापा, 30 ठिकानों पर पकड़ी 400 करोड़ की कर चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.