राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता 2023 में जाने पर उन्हें सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के सरकारी बंगला खाली करने के आदेश पर टिप्पणी करते हुए कहा था, वह घर भारत के लोगों का है, न कि राहुल गांधी का।
लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी: राहुल
राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक ट्वीट पोस्ट की और लिखा, “जीवन में जीत और हार होती रहती है। मैं सभी से अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और स्मृति ईरानी के प्रति बुरा व्यवहार करने से बचने का आग्रह करता हूं।” इस मामले में ईरानी या कोई अन्य नेता हो सकता है।” उन्होंने कहा, “लोगों को अपमानित करना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।”
स्मृति को 28 तुगलक क्रिसेंट बंगला करना पड़ा खाली
गौरतलब है कि भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली स्थित सरकारी बंगला को खाली कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति को लुटियंस दिल्ली में 28 तुगलक क्रिसेंट बंगला मिला हुआ था। लोकसभा में चुनाव हारने के बाद बीजेपी के 63 नेताओं को सरकारी बंगला खाली करना पड़ रहा है। दरअसल राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर उन्हें सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। उस समय राहुल गांधी का सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने मजाक उड़ाया था और अब जब स्मृति ईरानी समेत एनडीए के 63 पूर्व सांसदों को बंगला खाली करना पड़ रहा है तब सोशल मीडिया पर राहुल के समर्थक भी मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे समय में राहुल गांधी का अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से ऐसी शालीन अपील करना, एक अच्छी राजनीति का नमूना पेश करना है। राहुल की इस अपील की काफी तारीफ हो रही है।