राष्ट्रीय

राहुल गांधी होंगे नेता प्रतिपक्ष, INDIA गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला

Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। इस बात का फैसला मंगलवार को देर रात हुई INDIA गठबंधन की बैठक में लिया गया।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 10:53 am

Prashant Tiwari

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। इस बात का फैसला मंगलवार को देर रात हुई INDIA गठबंधन की बैठक में लिया गया। बता दें कि राहुल गांधी ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को करीब 3 लाख के बड़े अंतर से चुनाव हराया है।
10 साल बाद कांग्रेस के पास होगा नेता प्रतिपक्ष का पद

बता दें कि कांग्रेस को हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन पार्टी के लिए राहत की खबर ये है कि इस बार उसके पास नेता प्रतिपक्ष का पद होगा। क्योंकि सदन में विपक्ष का नेता बनने के लिए किसी भी दल को सदन की पूरी संख्या का 10 प्रतिशत होना जरुरी होता है। लेकिन 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस क्रमश: 44 औप 52 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। लेकिन इस बार के चुनाव में पार्टी को 99 सीटों पर जीती मिली है।
Rahul Gandhi will be the leader of opposition
कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर को दी जानकारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे इस बात की जानकारी गठबंधन की तरफ से प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरी मबताब को चिट्ठी लिखकर दी है। बता दें कि 2019 में कांग्रेस दल के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी इस बार अपना चुनाव हार गए हैं।
ये भी पढ़ें: युवक को दो दिन तक किया था टॉर्चर, अब दरोगा पीड़ित को देगा 5 लाख का मुआवजा

Hindi News / National News / राहुल गांधी होंगे नेता प्रतिपक्ष, INDIA गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.