scriptराघव चड्ढा ने उठाया दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल: कहा- डरे हुए हैं लोग | Raghav Chadha raised questions on law and order situation in Delhi: said- people are scared | Patrika News
राष्ट्रीय

राघव चड्ढा ने उठाया दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल: कहा- डरे हुए हैं लोग

आप सांसद राघव ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना अपराधिक घटना घट रही हैै। दिल्ली में बम धमाके, महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं, चोरी, डकैती और फिरौती की घटनाएं अब आम हो गई है।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 02:35 pm

Shaitan Prajapat

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को संसद में दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। इस पर चिंता जताते हुए कहा कि राजधानी के लोगों को काफी परेशानी का सामना सामना करना पड़ रहा है। आप सांसद राघव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हमने सदन में अपने तमाम सांसदों के साथ मिलकर दिल्ली में खराब कानून व्यवस्था चिंता जाहिर की है। देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना अपराधिक घटना घट रही हैै। दिल्ली में बम धमाके, महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं, चोरी, डकैती और फिरौती की घटनाएं अब आम हो गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से दिल्लीवा​सी काफी परेशानी हैं।

अपराधिक घटनों से डरे हुए है दिल्ली के लोग

आप सांसद ने इन सभी घटनाओं परे चिंता जताते हुए कहा कि दिल्लीवाले काफी डरे हुए है। उन्होंने कहा देश की राजधानी दिल्ली अब अपराधियों को अड्डा बन चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार से मांग की है। राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज संसद में इस विषय को उठाकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि सरकार इसको गंभीरता से ले और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए ठोस कदम उठाए।
यह भी पढ़ें

Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


सड़क से संसद तक उठाएंगे आवाज

राघव चड्ढा ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ यह आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है। आने वाले समय में इस आंदोलन को तेज करने वाले है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी दिल्ली के हर कोने तक, सड़क से लेकर संसद तक इस आवाज को बूलंद करेगी।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर जताई चिंता

आपको बता दें कि इससे पहले आप सांसद साघव ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार बढ़ रहे हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करवानी चाहिए।

Hindi News / National News / राघव चड्ढा ने उठाया दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल: कहा- डरे हुए हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो