अपराधिक घटनों से डरे हुए है दिल्ली के लोग
आप सांसद ने इन सभी घटनाओं परे चिंता जताते हुए कहा कि दिल्लीवाले काफी डरे हुए है। उन्होंने कहा देश की राजधानी दिल्ली अब अपराधियों को अड्डा बन चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार से मांग की है। राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज संसद में इस विषय को उठाकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि सरकार इसको गंभीरता से ले और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए ठोस कदम उठाए। सड़क से संसद तक उठाएंगे आवाज
राघव चड्ढा ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ यह आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है। आने वाले समय में इस आंदोलन को तेज करने वाले है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी दिल्ली के हर कोने तक, सड़क से लेकर संसद तक इस आवाज को बूलंद करेगी।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर जताई चिंता
आपको बता दें कि इससे पहले आप सांसद साघव ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार बढ़ रहे हिंदुओं पर अत्याचार और इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करवानी चाहिए।