bell-icon-header
राष्ट्रीय

Public Holidays: खुशखबरी! 20-21-22-23 सितंबर को रहेगा अवकाश, जानिए किस दिन किसकी रहेगी छुट्टी?

4 Day Holiday : RBI bank holidays list के अनुसार ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के कारण बैंक बंद हैं। इसके साथ ही शनिवार को श्री नारायण गुरु समाधि के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 01:39 pm

Anand Mani Tripathi

बैंक को लेकर अगर कोई काम है तो आनलाइन सुविधा का प्रयोग करें। आज से अगले चार दिन बैंक बंद (Bank Holiday) है। राज्यों के अनुसार छुट्टियां अलग-अलग हो सकती है। सितंबर में (Bank Holiday List in September 2024) में बैंकों से जुड़े कोई काम है तो पहले आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपना काम प्लान कर लें। आरबीआई लिस्ट (RBI bank holidays list) के अनुसार ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के कारण बैंक बंद रहने वाले है। श्री नारायण गुरु समाधि के कारण शनिवार को बैंकों का अवकाश है। अगले दिन रविवार के कारण बैंक हॉलिडे है और महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस के कारण सोमवार को बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

शनिवार को Public Holiday

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शनिवार को बैंक बंद करने की घोषणा कर दी है। यह तीसरा शनिवार है लेकिन केरल में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है। इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे। श्री नारायण गुरु, एक महान सामाजिक सुधारक और संत की स्मृति में मनाया जाता है। श्री नारायण गुरु ने जाति प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके साथ ही उन्होंने पूरे समाज को समरसता का संदेश दिया था। शिक्षा और योगदान को सम्मान देने के लिए पूरे राज्य में यह पर्व मनाया जाता है। इस मौके पूरे राज्य में ही अवकाश रहता है।

सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के कारण जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद

21 सितंबर: केरल में श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण सार्वजनिक अवकाश

22 सितंबर: इस दिन रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद
23 सितंबर: महाराजा हरि सिंह की जयंती के कारण जम्मू में बैंक बंद

28 सितंबर: चौथे शनिवार के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद

29 सितंबर: रविवार के कारण सभी बैंक बंद

Hindi News / National News / Public Holidays: खुशखबरी! 20-21-22-23 सितंबर को रहेगा अवकाश, जानिए किस दिन किसकी रहेगी छुट्टी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.