‘मैं आपके लिए संसद में हूं’
Priyanka Gandhi Delivered speech at Mukkam in Kerala : प्रियंका ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आपके लिए संसद में हूं। मैं आपकी आवाज है वहां उठाऊंगी। आपकी जो भी समस्याएं हैं, मैं उन्हें हल करने का प्रयास करूंगी। आपके विश्वास, आपके मूल्य, आपकी आशाएं और आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगी। मैं आपके लिए हर दिन अंतिम दम तक प्रयासरत रहूंगी।’ प्रियंका गांधी के साथ उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी वहां मौजूद रहे। प्रियंका गांधी ने अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव केरल के वायनाड से लड़ा और चार लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से जीता।संसद में हम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि…
प्रियंका ने कहा, ‘संसद में हम सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि इससे भी बढ़कर हम वायनाड के लोगों के दिलों की भावना का प्रतीक हैं। उन्होंने हम पर भरोसा किया है। हम पर विश्वास किया है और स्वीकार किया है कि हम भारत की संसद में उनकी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता उस भावना का प्रतिनिधित्व करना है जिसने हमें संसद में भेजा है।’‘मेरा काम वायनाड के लोगों की देखभाल करना है’
प्रियंका ने कहा, “मैं जब वायनाड में किसी बच्चे को देखती हूं तो मुझे याद आता है कि उनके माता-पिता ने मुझे लोकसभा में भेजा है और उनकी देखभाल करना मेरी जिम्मेदारी है। अगर मैं उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकती हूं तो मुझे तुरंत ऐसा करना चाहिए।यह भी पढ़ें – Collector Bro के नाम से मशहूर IAS अधिकारी को केरल सीएम ने किया सस्पेंड, इस नाम से WhatsApp ग्रुप बनाने पर हुई कार्रवाई