ये लोग सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना चाहते हैं
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ मुट्ठी भर लोग विकास के कार्यों से बौखलाए हुए हैं। ऐसे लोग परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे हैं। उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों को देश के हित से, समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है। ये लोग सिर्फ अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं। हर प्रोजेक्ट, हर इन्वेस्टमेंट में ये लोग सिर्फ अपने परिवार का स्वार्थ देखते हैं। तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना ज़रूरी है।”
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में शरद पवार ने JPC की मांग को बताया बेकार, कहा – ‘सुप्रीम कोर्ट पैनल है ज़्यादा भरोसेमंद’
भ्रष्टाचार की किताब को खुलने से बचाने के लिए गए कोर्ट, पर मिला झटकापीएम मोदी ने आगे कहा, “देश को भ्रष्टाचार से बचाना चाहिए। कानून को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम करना चाहिए। कुछ लोग इससे तिलमिलाए हुए हैं। वो बौखलाए हुए हैं। कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल तो कोर्ट चले गए और वहाँ जाकर सुरक्षा की मांग की, जिससे उनकी भ्रष्टाचार की किताब को खुलने से बचाया जा सके। पर कोर्ट ने भी उन्हें झटका दे दिया।”
सबका साथ, सबका विकास से लोकतंत्र होगा मज़बूत
पीएम मोदी ने लोकतंत्र की मज़बूती पर बात करते हुए कहा, “सबका साथ और सबका विकास से देश में लोकतंत्र मज़बूत होगा।”