दरअसल, शाहरुख खान के साथ फोटो में जो महिला नजर आ रही है वो उनकी पत्नी गौरी (Gauri) नहीं बल्कि मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) हैं। दरअसल, शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा एक साथ लता जी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने स्टेज पर गए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने पूजा को गौरी समझ लिया। फेसबुक और ट्विटर जैसी कई साइट्स पर लोग इस फोटो को शेयर करके भारत की खूबसूरती के बारे में व्याख्या कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर छिड़ा घमासान, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि में दुआ के बाद फूंका या थूका?
बता दें कि पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) पिछले कई सालों से शाहरुख के साथ काम कर रही हैं। शाहरुख के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के दौरान भी पूजा ददलानी अक्सर वकीलों के साथ अदालत में नजर आती थीं। कुछ दिनों पहले पूजा ददलानी शाहरुख की पत्नी गौरी, फराह खान, सीमा खान, नीलम कोठारी, महीप कपूर के साथ लंच डेट पर नजर आई थीं।