राष्ट्रीय

फोटो खिंचवाने और शूटिंग करवाने कन्याकुमारी जा रहे प्रधानमंत्री, PM मोदी के ‘ध्यान’ करने पर बिहार में सियासत तेज

PM Modi Kanyakumari Visit: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मार्केटिंग करने कन्याकुमारी जा रहे हैं।

पटनाMay 30, 2024 / 04:12 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के पहले गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार अभियान थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी जा रहे हैं। इस क्रम में पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे। वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी की कन्याकुमारी यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष अब इस ‘ध्यान’ को लेकर भी सवाल उठा रहा है।
मार्केटिंग करने कन्याकुमारी जा रहे प्रधानमंत्री

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मार्केटिंग करने कन्याकुमारी जा रहे हैं। पीएम मोदी फोटो खिंचवाने और शूटिंग करवाने के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। इस बार वह कन्याकुमारी जा रहे हैं। प्रधानमंत्री से निवेदन है कि मीडिया और कैमरा पर प्रतिबंध लगा दें। शांति से वहां जाकर ध्यान करें ताकि उनके ध्यान में कोई बाधा न पड़े।
PM Modi is going to Kanyakumari for photographs and shooting politics intensifies in Bihar on Prime Minister meditates
PM के पाखंड से परमात्मा नाराज

राजद के सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री को कैमरा नहीं ले जाने की सलाह देते हुए कहा कि ध्यान करिए, ध्यान के नाम पर पाखंड और ढोंग से परमात्मा नाराज होंगे, कैमरा मुक्त ध्यान कीजिए। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं।
PM Modi is going to Kanyakumari for photographs and shooting politics intensifies in Bihar on Prime Minister meditates
मोदी का चुप रहना भी उनको डराता है

दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने विरोधियों के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब चुनावी प्रचार अभियान में बोलते थे तब ये त्राहिमाम मचा देते थे। अब पीएम मोदी मौन व्रत पर जाकर ध्यान करने वाले हैं, इस पर भी इन्हें समस्या है। मतलब मोदी का चुप रहना भी इनको अंदर से डरा देता है।
PM Modi is going to Kanyakumari for photographs and shooting politics intensifies in Bihar on Prime Minister meditates
देश को यह जानने का हक है कि PM क्या करे रहे?

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, इसकी जानकारी मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को मिलती है और मिलनी भी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री हैं और देश की जनता को यह जानने का अधिकार बनता है। विपक्ष खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है, उन्हें पता है कि वो हार रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जहां से शुरु किया वहीं चुनाव प्रचार का अंत करेंगे PM मोदी, जानें लोकसभा चुनाव में कैसा रहा प्रधानमंत्री का चुनावी अभियान

Hindi News / National News / फोटो खिंचवाने और शूटिंग करवाने कन्याकुमारी जा रहे प्रधानमंत्री, PM मोदी के ‘ध्यान’ करने पर बिहार में सियासत तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.