12 नए औद्योगिक शहर का निर्माण
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने रोजगार के आयाम को बढ़ाने की दिशा में एक या दो नहीं, बल्कि 12 नए औद्योगिक शहर निर्माण करने का फैसला किया है। इस दिशा में हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है। इस दिशा में हमारी बहुत सारी आकांक्षाएं हैं, जिन्हें हम किसी भी कीमत पर पूरा करके रहेंगे। रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में भी हमारी सरकार किस कदर कमर कस चुकी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 100 दिनों में 15 से ज्यादा सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च किए गए। ऐसा हमने रेलवे नेटवर्क को विस्तार देने के लिए किया है। आगामी दिनों में हम इसे और विस्तार देंगे।31,000 मेगावाट हाइड्रो पावर का होगा उत्पादन
पीएम ने बताया कि आगामी दिनों में केंद्र सरकार 31,000 मेगावाट हाइड्रो पावर का उत्पादन करेगी। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 12 हजार करोड़ से भी अधिक की राशि आवंटित की गई है। इस दिशा में हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे हम किसी भी कीमत पर जमीन पर उतारकर रहेंगे। यह भी पढ़ें
ARVIND KEJRIWAL RESIGNS: केजरीवाल ने अचानक छोड़ी सीएम की कुर्सी, दो दिन बाद देंगे इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह
100 दिन में फिजिकल ओर सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर में कई अहम फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इन 100 दिनों में हमारी सरकार ने फिजिकल और सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कई अहम फैसले लिए हैं। हमारी सरकार सात करोड़ घर बना चुकी है। हम इस आंकड़े को आगे बढ़ाने की दिशा में दिन रात जुटे हुए हैं। तीसरे कार्यकाल में हमने तीन करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में पूरी प्लानिंग कर ली गई है, और हमारे कई लोग इस काम में लगे हुए हैं। पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस संबंध में निर्धारित की गई योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। यह भी पढ़ें