scriptPM Modi Gift: पीपीएफ समेत 12 छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में होगी बढ़ोतरी! | PM Modi Gift Interest rates of 12 small savings schemes including PPF will increase! | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi Gift: पीपीएफ समेत 12 छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में होगी बढ़ोतरी!

वित्त मंत्रालय 30 जून तक सितंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों की समीक्षा करेगा। इस समीक्षा में छोटी बचत योजनाओं में बड़ा लाभ देने का फैसला हो सकता है।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 07:27 am

Anand Mani Tripathi

केंद्र सरकार जल्द ही छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय 30 जून तक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए ब्याज दरों की समीक्षा करेगा, जिसमें दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। सरकार ने पिछली तिमाही यानी अप्रेल-जून के लिए ब्याज दरों को यथावत रखा था।
सात तिमाहियों में यह पहली बार हुआ जब सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की। माना जा रहा है कि इस बार छोटे निवेशकों को राहत दी जा सकती है। वर्तमान में सरकार डाकघर बचत, पीपीएफ, राष्ट्रीय बचत पत्र समेत 12 तरह की छोटी बचत योजनाएं चला रही है। सरकार हर तीन माह में इन योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करने के बाद दरों को संशोधित करती है।

पीपीएफ की दरों में 4 साल से बदलाव नहीं

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) दरों में पिछले तीन वर्षों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आखिरी बार अप्रेल-जून 2020 में बदला गया था, जब इसे 7.9त्न से घटाकर 7.1त्न कर दिया गया था। कोरोना काल में सरकार ने कई बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन करके उन्हें घटा दिया था। इस बीच ब्याज दरों में कई संशोधन हुए लेकिन पीपीएफ में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार यहां भी कुछ राहत दे सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार पीपीएफ समेत सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें सरकार के लिए संवेदनशील राजनीतिक मुद्दे हैं। लाखों छोटे बचतकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए दरों में वृद्धि करने का दबाव है।
स्कीम —सालाना ब्याज दरें

एफडी (1 साल) 6.9 फीसदी
एफडी (2 साल) 7.0 फीसदी
एफडी (3 साल) 7.1 फीसदी
एफडी (5 साल) 7.5 फीसदी
बचत खाता 04 फीसदी
रेकरिंग डिपॉजिट 6.5 फीसदी
वरिष्ठ नागरिक जमा 8.2 फीसदी
मंथली इनकम स्कीम 7.4 फीसदी
एनएससी 7.7 फीसदी
पीपीएफ 7.1 फीसदी
किसान विकास पत्र 7.5 फीसदी
सुकन्या समृद्धि 8.2 फीसदी

Hindi News/ National News / PM Modi Gift: पीपीएफ समेत 12 छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में होगी बढ़ोतरी!

ट्रेंडिंग वीडियो