क्या है PM आवास योजना?
प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) एक सरकारी योजना है जिसे ‘सभी के लिए आवास (Housing For All)’ मिशन को प्राप्त करने के लिए जून 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य भारत में सस्ते घर प्रदान करने और ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फैले योग्य परिवारों /लाभार्थियों को पानी के कनेक्शन, शौचालय की सुविधा और 24*7 बिजली आपूर्ति के साथ पक्के घर उपलब्ध कराना है।कितने सदस्यों को मिलेगा लाभ?
कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है की क्या प्रधानमंत्री आवास योजना में एक परिवार के दो लोगों को लाभ मिल सकता है। इसे लेकर योजना के क्या नियम हैं। आपको बता दें आयुष्मान योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाता है। जिनके पास खुद का मकान नहीं होता या फिर जो कच्चे मकान में रहते हैं। लेकिन अगर एक परिवार के दो लोग एक साथ रहते हैं. तो उनमें से एक को ही लाभ मिल सकता है। क्योंकि योजना के नियमों के तहत एक परिवार के एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ मिल सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत अब आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभागीय पोर्टल पर जाकर आप पीएम आवास योजना 2.0 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आपको पक्का मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।