bell-icon-header
राष्ट्रीय

लखनऊ से लेकर लुधियाना तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां मिल रहा सबसे सस्ता ईंधन

Today Petrol Diesel Prices: महीने के आखिरी दिन ईंधन ने लोगों को जोर का झटका दिया है।

Jan 31, 2024 / 08:42 am

Prashant Tiwari

 

जनवरी के आखिर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम ने लोगों को तगड़ा झटका दिया है। लखनऊ से लेकर लुधियाना तक ईंधन के दाम में बढ़ोत्तरी देखने के लिए मिला है। हालांकि महानगरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि भारत में हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के धाम में बदलाव किया जाता है। आइए जानते है आप के शहर में कितने का बिक रहा एक लीटर पेट्रोल-डीजल…

 

लखनऊ से लेकर लुधियाना तक पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के नोएडा में पेट्रोल आज महंगा हुआ और 42 पैसे चढ़कर 97.00 रुपये लीटर बिक रहा है। यहां डीजल भी 39 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर हो गया है। यूपी के ही मिर्जापुर जिले में आज पेट्रोल 82 पैसे महंगा हुआ और 97.45 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 81 पैसे चढ़कर 90.63 रुपये लीटर हो गया है।

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में आज पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 96.89 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 3 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये के भाव बिक रहा है। वहीं, कच्‍चे तेल की बात करें तो आज ग्‍लोबल मार्केट में तेजी दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.42 डॉलर बढ़कर 82.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज बढ़कर 77.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव है।


प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
जयपुर108.4893.72
नोएडा97.0090.14
मिर्जापुर97.4590.63
लखनऊ96.5789.76
गुरुग्राम96.8989.76
लुधियाना98.7388.67
पोर्टब्लेयर84.1079.74

घर बैठे ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की सर्दी के बाद दिल्ली-राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरु

Hindi News / National News / लखनऊ से लेकर लुधियाना तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां मिल रहा सबसे सस्ता ईंधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.