bell-icon-header
राष्ट्रीय

Petrol-Diesel Today Price: राजस्थान-गुजरात में सस्ता तो महाराष्ट्र में बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Today Price: मंगलवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी होने के बाद राजस्थान में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 46 पैसे सस्ता हुआ है। गुजरात में पेट्रोल और डीजल 78 पैसा सस्ता हुआ है।

Dec 26, 2023 / 09:01 am

Prashant Tiwari

 

राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने देश में मंगलवार (26 दिसंबर) के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। रेट लिस्ट जारी होने के बाद जहां राजस्थान और गुजरात के लोगों को राहत मिली है। वहीं, हिमाचल, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को जोर का झटका लगा है। यहां तेल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

बता दें कि आज सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। सुबह 6 बजे के करीब WTI क्रूड 73.62 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। बता दें भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है।

राजस्थान और गुजरात में सस्ता हुआ पेट्रोल

मंगलवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी होने के बाद राजस्थान में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 46 पैसे सस्ता हुआ है। गुजरात में पेट्रोल और डीजल 78 पैसा सस्ता हुआ है। हरियाणा, तमिलनाडु, त्रिपुरा और केरल में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हुआ है। महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल 22 पैसे महंगा हुआ है। इसके अलावा पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी पट्रोल-डीजल महंगा हुआ है।

 

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम

– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– गाजियाबाद में 96.67 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

– जयपुर में पेट्रोल 107.97 रुपये और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है। बता दें कि जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता थ। .

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपके शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत आपको पता चल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Weather Update: नए साल के दिन इन राज्यों में होगी बारिश, सर्दी के सितम से पहले ही कांप रहा उत्तर भारत

Hindi News / National News / Petrol-Diesel Today Price: राजस्थान-गुजरात में सस्ता तो महाराष्ट्र में बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.