bell-icon-header
राष्ट्रीय

Patanjali का ये प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में हुआ फेल, कंपनी के अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

Patanjali News: क्वालिटी टेस्ट में पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का नवरत्न इलायची सोन पापड़ी फेल हो गया है। इस मामले में कंपनी के एक अधिकारी समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 01:03 pm

Anish Shekhar

Patanjali News: उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक परीक्षण प्रयोगशाला में किए गए गुणवत्ता परीक्षण में पतंजलि के खाद्य उत्पाद के विफल होने के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सहायक प्रबंधक सहित तीन लोगों को पिथौरागढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जुर्माना लगाया गया और छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई। एक खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने 2019 में बेरीनाग, पिथौरागढ़ के मुख्य बाजार में लीला धर पाठक की दुकान पर पतंजलि नवरत्न इलायची सोन पापड़ी के बारे में चिंता जताई थी।

लगाया ₹25,000 का जुर्माना

घटना के बाद, मिठाई के नमूने एकत्र किए गए और कानाहा जी वितरक, रामनगर और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार को नोटिस जारी किए गए। दिसंबर 2020 में, रुद्रपुर में परीक्षण प्रयोगशाला ने मिठाई की घटिया गुणवत्ता पर राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग को नोटिस भेजा। घटना के बाद व्यवसायी लीला धर पाठक, वितरक अजय जोशी और पतंजलि के सहायक प्रबंधक अभिषेक कुमार के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए। तीनों लोगों पर क्रमशः ₹5,000, ₹10,000 और ₹25,000 का जुर्माना भी लगाया गया और छह महीने जेल की सजा सुनाई गई।

क्या पतंजलि के 14 उत्पादों की बिक्री हुई बंद

इस बीच, एक ताजा घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से पूछा कि क्या उसके 14 उत्पादों की बिक्री बंद हो गई है, जिनके विनिर्माण लाइसेंस पिछले महीने उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने निलंबित कर दिए थे। पतंजलि की ओर से पेश वरिष्ठ वकील बलबीर सिंह ने शीर्ष अदालत को बताया कि उन्होंने इन उत्पादों की बिक्री रोक दी है।
इसमें कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, बालकृष्ण और रामदेव की ओर से पेश वकील ने उन उत्पादों के विज्ञापनों को वापस लेने के लिए उठाए गए कदमों का संकेत देने वाले हलफनामे दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे।
पीठ ने कहा, ”उक्त हलफनामा तीन सप्ताह के भीतर दाखिल करने की मांग की गई है। तीन सप्ताह के भीतर आवश्यक हलफनामा दाखिल किया जाना चाहिए…” पीठ ने कहा, “प्रतिवादियों पांच से सात (पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, बालकृष्ण और रामदेव) को जारी अवमानना नोटिस पर आदेश सुरक्षित रखा गया है।” इसमें कहा गया कि रामदेव और बालकृष्ण को विशिष्ट आदेश जारी होने तक अदालत में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।

Hindi News / National News / Patanjali का ये प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में हुआ फेल, कंपनी के अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.