bell-icon-header
राष्ट्रीय

Parliament Security: संसद भवन से CRPF कमांडो हटे, आज से इस फोर्स के हाथों में सुरक्षा का जिम्मा

Parliament Security: संसद की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) करेगा। 1400 CRPF कर्मचारियों की जगह 3,300 से ज्यादा सीआइएसएफ कर्मी सोमवार से संसद परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नई दिल्लीMay 20, 2024 / 07:42 am

Akash Sharma

Parliament Security: संसद की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) करेगा। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक 1400 CRPF कर्मचारियों की जगह 3,300 से ज्यादा सीआइएसएफ कर्मी सोमवार से संसद परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। सीआरपीएफ का पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप (PGD) शुक्रवार को परिसर से अपने कमांडो, प्रशासनिक और परिचालन सामान हटा चुका है। सोमवार सुबह छह बजे CISF संसद परिसर पहुंच जाएगी। सरकार ने पुराने और नए संसद भवनों के साथ संबंधित संरचनाओं की सुरक्षा के लिए 3,317 सीआइएसएफ कर्मियों को शामिल किया है। पिछले साल 13 दिसंबर को सुरक्षा चूक के बाद सरकार ने सीआरपीएफ को सुरक्षा का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया था। बाद में यह जिम्मेदारी सीआइएसएफ को सौंपने का फैसला किया गया।


इस कारण हुआ ये बदलाव

सीआइएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक सीआरपीएफ पीडीजी और दिल्ली पुलिस के जवान संसद की सुरक्षा करते थे। पीडीजी कर्मियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बावजूद यह जिम्मेदारी छोडऩी पड़ी। गौरतलब है कि दो युवकों ने 13 दिसंबर को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से डेस्क पर कूदकर पूरे हॉल में रंगीन धुआं फैला दिया था। उनके साथियों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था। आरोपियों ने जांचकर्ताओं को बताया था कि उनका मकसद मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

एयरपोर्ट व प्रतिष्ठानों में पहले से तैनात

अब तक सीआइएसएफ के पास संसद परिसर में तलाशी और एंट्री व्यवस्था की देख-रेख की जिम्मेदारी थी। करीब दो लाख कर्मियों के साथ सीआइएसएफ देश में हवाई अड्डों, मेट्रो स्टेशनों और कम से कम 356 संवेदनशील प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराता है। इनमें कोयला खदान, परमाणु और बिजली संयंत्र शामिल हैं। छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में कई सरकारी प्रतिष्ठानों में भी सीआइएसएफ तैनात है। यह एकमात्र अर्धसैनिक बल है, जिसके पास अलग फायर यूनिट है। यूनिट में करीब 8,000 कर्मचारी हैं।

Hindi News / National News / Parliament Security: संसद भवन से CRPF कमांडो हटे, आज से इस फोर्स के हाथों में सुरक्षा का जिम्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.