bell-icon-header
राष्ट्रीय

आधी रात घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तानी आतंकी, BSF जवान ने गोली से उड़ा दी खोपड़ी

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फाजिल्का की अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। यह सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था।

चंडीगढ़ पंजाबJul 02, 2024 / 06:03 pm

Anand Mani Tripathi

पाकिस्तान (Pakistan) अपना पैटर्न बदलता हुआ नजर आ रहा है। पहले कश्मीर (Kashmir) फिर जम्मू (Jammu) और अब अपना बेस पंजाब ​(Punjab) शिफ्ट करता दिखाई दे रहा है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के फाजिल्का की अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारकर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।
BSF प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात करीब 09:30 बजे सतर्क जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव सरदारपुरा के पास पड़ने वाले इलाके में अंतरराष्ट्रीय (IB) सीमा पार करके सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ते एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया।
चौकस बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। आसन्न खतरे को भांपते हुए और रात के समय सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलियां चलायी और उसे मौके पर ही मार गिराया।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / आधी रात घुसपैठ कर रहा था पाकिस्तानी आतंकी, BSF जवान ने गोली से उड़ा दी खोपड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.