राष्ट्रीय

Bihar : विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, विपक्ष ने सड़क पर नौकरी व रोजगार को लेकर किया प्रदर्शन

Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम और पांचवें दिन विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा।

पटनाNov 29, 2024 / 02:48 pm

Akash Sharma

Tejashwi Yadav Bihar Assembly

Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम और पांचवें दिन शुक्रवार को भी विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने हाथ में तख्ती लिए परिसर में प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया।

‘नौकरी रोजगार मतलब तेजस्वी’

प्रदर्शन कर रहे व‍िधायकों ने हाथ में पोस्‍टर बैनर ले रखा था। इन पोस्टरों पर ‘नौकरी रोजगार मतलब तेजस्वी’, ‘युवाओं की आस तेजस्वी’ लिखा था। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, तब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने 17 महीने में पांच लाख से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार और नौकरी दिया। NDA सरकार में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती हो या BPSC की होने वाली परीक्षा हो, अलग-अलग नियम बनाया जा रहा है, इससे छात्रों में आक्रोश है। सही मायने में नीतीश सरकार को नौकरी देने की इच्छा ही नहीं है।

‘तेजस्वी यादव के कार्यकाल में परीक्षा में कोई शिकायत नहीं आती थी’

सरकारी बहाली प्रक्रिया में ऐसी त्रुटि छोड़ देते हैं, जिससे लोग कोर्ट चले जाते हैं और पूरी प्रक्रिया रुक जाती है। विधायक शाहीन ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में नौकरी की परीक्षा में कोई शिकायत नहीं आती थी। उस दौर में लोगों को सही तरीके से नौकरी मिली। विधायक पवन जयसवाल ने कहा कि तेजस्वी अगर नौकरी देते भी हैं, तो उसके बदले में जमीन लेते हैं। यह उनके परिवार का प्रमाणिक सिद्धांत रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरी और रोजगार का जो वादा एनडीए ने किया था, वह सरकार पूरा कर रही है। उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सदस्यों ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने व स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने PM Modi पर साधा निशाना, कहा- 2014 में प्रचार के लिए करूंगा प्रायश्चित

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Bihar : विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, विपक्ष ने सड़क पर नौकरी व रोजगार को लेकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.