bell-icon-header
राष्ट्रीय

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

One Nation One Election News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली कैबिनेट ने भारत में एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 01:14 pm

Akash Sharma

one pension one elections news

One Nation One Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई वाली कैबिनेट ने भारत में एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मोदी कैबिनेट ने बैठक में देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। दोपहर 3 बजे मोदी कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए फैसले पर ब्रीफिंग दी जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति ने वन नेशन वन इलेक्शन की संभावनाओं पर मार्च में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।

इन पार्टियों ने दिया समर्थन

NDA सरकार में BJP के अलावा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, नीतीश कुमार की JDU और चिराग पासवान की LJP(R) बड़ी पार्टियां हैं। जेडीयू और एलजेपी (आर) तो एक देश, एक चुनाव के लिए राजी हैं। TDP ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा- PM

PM Modi ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि बार-बार चुनाव होने से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न हो रही है। देश को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आगे आना होगा। वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे को बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी जगह दी है। केंद्रीय कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस फैसले पर विरोध जताया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये प्रैक्टिकल नहीं है और ये चलने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें: Haryana Elections: 25 लाख का मुफ्त इलाज, मकान, फ्री बिजली, हरियाणा चुनाव में देखें कांग्रेस की 10 गारंटियां

 

Hindi News / National News / One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.